कोडरमा: केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दिए जाने को लेकर कोडरमा में भी केंद्रीय कर्मचारी उत्साहित नजर आ रहे हैं. आठवें वेतन आयोग को मंजूरी मिलने के बाद तकरीबन 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के अलावे पेंशन भोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा और अब तक मिलने वाले वेतन और पेंशन में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी.
केंद्रीय कर्मचारियों का कहना है कि सरकार सबका ध्यान रखती है और बढ़ती महंगाई के साथ आठवें वेतन आयोग की मंजूरी से उन्हें इसका फायदा मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारियों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के प्रति आभार जताया है. उनका कहना है कि आठवें वेतन आयोग की मंजूरी से हम सबको राहत मिलेगी.
वहीं दूसरी तरफ महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आठवें वेतन आयोग का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे और सरकार ने इसे ध्यान में रखते हुए इसकी घोषणा कर दी है, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा.
दूसरी तरफ उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि हर बार की तरह इस बार भी समावेशी विकास की परिकल्पना को ध्यान में रखकर केंद्रीय बजट तैयार किया जाएगा. सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए लोगों को फायदा पहुंचाने वाला बजट इस बार भी पेश किया जाएगा.