मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 7 मई 2025 को झारखंड कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. सीएम के विदेश यात्रा से लौटने के बाद यह पहली कैबिनेट की बैठक होगी. ऐसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 7 मई 2025 को झारखंड कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. सीएम की अध्यक्षता में बुधवार को प्रोजेक्ट भवन के मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम 4 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी.
विदेश यात्रा के बाद पहली बैठक
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. सीएम के विदेश यात्रा से लौटने के बाद यह पहली कैबिनेट की बैठक होगी. ऐसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. इधर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की अप्रैल माह की राशि भी अब तक लाभुकों को नहीं मिली है. इस पर भी कोई बड़ा अपडेट आ सकता है.