Wednesday, April 30, 2025

7 मई तक रद्द रहेगी झारखंड से चलने वाली 16 ट्रेनें, कई का रूट बदले गए

Share

नागपुर डिवीजन में विकास कार्य चलने की वजह से टाटानगर से चलने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. शालीमार लोकमान्य तिलक मुंबई एक्सप्रेस 3 मई को बदले हुए रूट से चलेगी.

जमशेदपुर : अगर आप मई के माह में टाटा से मुंबई ट्रेन से जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक बार ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. क्योंकि 6 मई तक 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसकी बड़ी वजह नागपुर डिवीजन में डेवलपमेंट काम का होना है. इसके तहत शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 4 मई, हावड़ा सीएमएसटी मुंबई ट्रेन 2 और 4 मई को रद्द रहेगी.

कौन-कौन ट्रेनों को किया गया रद्द

इसके अलावा सीएमएसटी मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन 4 और 6 मई को, कामाख्या मुंबई लोकमान्य तिलक ट्रेन 3 मई को, लोकमान्य तिलक कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन 6 मई को रद्द रहेगी. इसी तरह शालीमार लोकमान्य तिलक मुंबई एक्सप्रेस 3 मई को डायवर्ट होकर चलेगी. वहीं, टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 1 मई से 5 मई को बिलासपुर तक जाएगी. इसी तरह 3 से 7 मई तक इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस को बिलासपुर तक चलायी जाएगी.

टाटानगर स्टेशन से चलेगी वंदे भारत ट्रेन वाली स्लीपर कोच

रेलवे ने टाटानगर स्टेशन से जल्द ही स्लीपर कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. अभी तक टाटानगर से केवल चेयर कार (सीटिंग) वंदे भारत ट्रेन चलायी जा रही है, जिनमें टाटानगर-रांची-हावड़ा, टाटानगर‐बरहमपुर और टाटानगर‐राउरकेला शामिल हैं. इसके अलावा टाटानगर से बनारस और बिलासपुर के लिए वंदे भारत सेवा शुरू करने की योजना पर काम हो रहा है. लंबी दूरी की यात्रा को देखते हुए इनमें स्लीपर कोच की सुविधा दी जाएगी.

Read more

Local News