Monday, March 3, 2025

6 महीने के दौरान मुजफ्फरपुर में खूब होगा सड़क व नाला का निर्माण, केंद्रीय राज्य मंत्री की पहल आई काम

Share

मुजफ्फरपुर केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद डॉ राजभूषण चौधरी निषाद की पहल पर शहर के सबसे जर्जर रोड में गिनती होने वाले चंद्रलोक चौक से कटही पुल होते हुए छाता चौक तक की भी सड़क बनेगी.

मुजफ्फरपुर शहर में आने वाले छह महीने में खूब सड़क व नाला का निर्माण होगा. प्रमुख रोड का जहां कालीकरण का कार्य होगा. वहीं, गली-मोहल्ले में पीसीसी ढलाई से सड़कें बनेंगी. नगर निगम अपने स्तर से योजनाओं का चयन करने के बाद मेयर, उप मेयर व सांसद की अनुशंसा पर भी बड़ी संख्या में योजनाओं का चयन किया है. नगर निगम बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद चयनित योजनाओं का एस्टीमेट बनाने के लिए विकास शाखा को लेटर जारी कर दिया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद डॉ राजभूषण चौधरी निषाद की पहल पर शहर के सबसे जर्जर रोड में गिनती होने वाले चंद्रलोक चौक से कटही पुल होते हुए छाता चौक तक की भी सड़क बनेगी. सड़क के साथ-साथ नाला का भी निर्माण होगा. इसके साथ मंत्री ने छह अन्य सड़कों के निर्माण के लिए अपनी अनुशंसा नगर निगम को की है, जिसकी स्वीकृति बोर्ड ने प्रदान कर दिया है.

इन योजनाओं की मिली है स्वीकृति

वार्ड संख्या 26 के चंद्रलोक चौक से लेकर टेक्निकल चौक भाया कटही पुल सब्जी मंडी छाता चौक तक सड़क एवं नाला निर्माण.

– वार्ड संख्या 07 के बीबीगंज गांधी नगर रोड नंबर 03 में शंभुनाथ चौधरी के घर से शत्रुघ्न चौधरी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण.

– वार्ड संख्या 48 के राम जानकी कॉलोनी में नंद किशोर तिवारी के घर से राजन सिंह के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण.

– वार्ड संख्या 48 के नंद विहार कॉलोनी में तारा शंकर के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण.

– वार्ड संख्या 49 के न्यू कॉलोनी मिठनपुरा में अब्दुल कलाम के घर से एनाउल हक के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण.

– वार्ड संख्या 14 के स्व राजाराम प्रसाद के घर से भाया स्नेह आंगन विवाह भवन तक सड़क एवं नाला निर्माण.

– वार्ड संख्या 32 के शंकर पथ में शंकर पासवान के घर से परीक्षण ठाकुर के घर होते हुए नीरज सिंह के घर तक एवं आनंद नगर में उदय शंकर के घर से ब्रजेश कुमार प्रभाकर के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण.

Table of contents

Read more

Local News