Sunday, May 4, 2025

51389 शिक्षकों का इंतजार खत्म! शुरू हुई ट्रांसफर पोस्टिंग, इस दिन आपकी बारी

Share

बिहार में चयनित 51389 शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग शुरू हो गई है. सबसे पहले बिहार के अरवल जिले में शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए गए हैं. इसके बाद अगले एक सप्ताह में सभी शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिये जाएंगे. पढे़ं पूरी खबर…

बिहार में लाखों शिक्षकों को अपने मनपसंद स्कूल में ट्रांसफर का इंतजार है. अब बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से तीसरे चरण की नियुक्ति में सेलेक्टेड 51 हजार 389 शिक्षकों को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शनिवार को शिक्षा विभाग ने 11 जिले के शिक्षकों को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू की. बिहार में सबसे पहले अरवल जिले में शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई. शिक्षकों को स्कूल आवंटन की सूचना उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर भेजे जाएंगे. अब अगले एक सप्ताह के भीतर सभी शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे.

सीएम नीतीश ने बांटा था नियुक्ति पत्र

बता दें, शिक्षक ट्रांसफर पोस्टिंग के तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र मार्च में ही दिया जा चुका है. इसके बाद से ही इन शिक्षकों को अपनी पोस्टिंग का इंतजार है. दो महीने पहले पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने 8 जिलों के 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा था. वहीं, अन्य शिक्षकों को 30 जिलों में जिला मुख्यालय स्तर पर नियुक्ति पत्र बांटे गए.

सीएम नीतीश ने क्या कहा था?

नियुक्ति पत्र बांटने के क्रम में सीएम नीतीश ने कहा था कि 2005 से पहले क्या स्थिति थी. शाम में कोई बाहर नहीं निकलता था. पटना में भी कोई बाहर नहीं निकलता था. आज कितना बढ़िया लग रहा है. लड़का-लड़की सब बराबर है. पहले की सरकार महिलाओं पर ध्यान नहीं देती थी. हमलोगों ने खूब आगे बढ़ाया है. बच्चे को जन्म तो मां ही देती हैं ना. महिलाओं का कितना योगदान है.

Read more

Local News