नई दिल्ली: 500 रुपये के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट चल रहे है. पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि RBI ने कहा है कि सितंबर तक 75 फीसदी ATM से सिर्फ 100 और 200 रुपये के नोट निकलेंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक 500 रुपये के नोट पर निर्भरता कम करना चाहता है. तो आइए जानते हैं इस वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई क्या है?
सोशल मीडिया पर पोस्ट
इस दावे की सच्चाई क्या है?
सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. RBI ने जारी सर्कुलर में 500 रुपये के नोट बंद करने का कोई जिक्र नहीं है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को ATM में 100 या 200 रुपये के नोटों का स्टॉक बनाए रखने का निर्देश दिया है.
ATM नेटवर्क चलाने वाले बैंकों और गैर-बैंकिंग संस्थानों को यह काम धीरे-धीरे करना होगा. RBI ने यह फैसला लोगों को आसानी से छोटे नोट उपलब्ध कराने के लिए लिया है. इस घोषणा के बाद कुछ लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि RBI धीरे-धीरे 500 रुपये के नोटों का प्रचलन भी कम कर सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है.
पहले की तरह ही भविष्य में भी 500 रुपये के नोट चलते रहेंगे. आपने देखा होगा कि लोगों को अक्सर खुले पैसे की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए RBI ने यह फैसला लिया है. RBI के सर्कुलर में कहीं भी 500 रुपये के नोट बंद करने का जिक्र नहीं किया गया है.