बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास खड़ी पांच बसों में अचानक आग लग गई. इस आग में सभी बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
दुमका: जिले के बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास स्थित मैदान में खड़ी पांच बसें अचानक आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गईं. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना में बासुकीनाथ की अजीत रोडवेज कंपनी की दो बसें और पागल बाबा कंपनी की तीन बसें पूरी तरह से नष्ट हो गईं.
घटना की सूचना मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुमका से फायर ब्रिगेड को बुलाया. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घटनास्थल पर धुएं का घना गुबार फैल गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बसें पूरी तरह जल कर राख हो गई थीं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर बासुकीनाथ में एक स्थायी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था होती, तो इस बड़े नुकसान को रोका जा सकता था. वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामल मंडल ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. बस मालिकों का कहना है कि वे फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं कर सकते और पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे.
बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास खड़ी पांच बसों में आग कैसे लगी ये किसी को पता नहीं चल पाया है. फिलहाल आग लगने के कारणों पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.