Thursday, April 24, 2025

350 ग्राम गांजा के साथ शख्स गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Share

कृष्णा पर पूर्व से ही चार केस चोरी के दर्ज हैं

साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दहला स्थित आंबेडकर प्राथमिक विद्यालय के समीप युवक को पुलिस ने 350 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा है. सदर अनुमंडलीय कार्यालय स्थित एसडीपीओ कक्ष में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रसूलपुर दहला स्थित स्कूल के पास गांजा की खरीद बिक्री की सूचना पर सदर सीओ बासुकीनाथ टूडू ने छापेमारी की. इस दौरान कारू दास उर्फ कृष्णा दास की गुमटी में 350 ग्राम गांजा (5000 रुपये) व छोटा वेइंग मशीन बरामद हुई. कारू उर्फ कृष्णा(39) को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं नगर थाना में कांड संख्या 68/25 दर्ज कर ली गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि कृष्णा पर पूर्व से ही चार केस चोरी के दर्ज हैं. आर्म्स एक्ट भी है. मौके पर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, एसआb पीके प्रभाकर, एसआb अनीश कुमार पांडेय, पुअनि प्रदीप कुमार महतो, मुरली मनोहर सिंह, आरक्षी संतोष कुमार पंडित, सुधीर यादव आदि मौजूद थे.

Table of contents

Read more

Local News