Tuesday, April 29, 2025

 30 अप्रैल को बिहार के इन 15 जिलों में होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान के साथ गिरेगा ठनका

Share

बिहार में मौसम बदल रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 अप्रैल के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग की तरफ से बताया गया है कि बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों में तेज हवा और वज्रपात के साथ भारी बारिश होगी.

बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पिछले दो दिनों से बदले मौसम ने राज्य के लोगों को गर्मी और लू से राहत दी है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताजा पूर्वानुमान में 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतवानी दी है. इस वजह से इन जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे गर्मी से राहत बनी रहेगी.

बिहार के इन जिलों में आंधी-पानी के लिए येलो अलर्ट 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 15 जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में बिहार का पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शेओहर, कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और खगरिया जिला शामिल है. इन जिलों में 30 अप्रैल तक 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया अलर्ट

राजधानी पटना सहित 23 जिलों में सामान्य रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में कोई चेतवानी ना देते हुए अगले दो दिनों तक मौसम सामान्य रहने के संकेत दिए हैं. इसमें राजधानी पटना समेत गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, बक्सर, भोजपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, अरवल, बेगुसराय, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, सहरसा, पुर्णिया, किशनगंज और कटिहार शामिल है. 

मौसम विभाग की सलाह 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के दौरान घरों में रहें, और खुले में हैं तो तुरंत ही किसी सुरक्षित स्थान का शरण लें. बड़े पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसानों को भी खराब मौसम के दौरान खेतों में काम ना करने की सलाह दी गई है. 

तापमान में गिरावट 

बारिश के चलते बिहार के अधिकतर इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा गिरावट जिरादेई में दर्ज की गई. यहां का तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस गिरकर 29.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. फारबिसगंज और वाल्मीकिनगर में 9.8 डिग्री और बक्सर में 9.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

Read more

Local News