Thursday, May 29, 2025

 29 और 30 मई को 4 राज्यों के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, बिहार को देंगे सबसे बड़ी सौगात

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 30 मई तक देश के चार राज्यों के दौरे पर रहेंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को शाम 5 बजे बिहार पहुंचेंगे. यहां वह 29 मई को शाम 5:45 बजे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे.

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को देश के 4 राज्यों सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्रधानमंत्री 29 मई को सबसे पहले ‘सिक्किम@50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को पोषित करती है’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह पश्चिम बंगाल जाएंगे. वहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद 29 मई की शाम को बिहार की राजधानी पटना पहुचेंगे और यहां कार्यक्रम के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद वद 30 मई को बिहार के रोहतास में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वह यूपी के कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. 

29 मई की सुबह 11 बजे सिक्किम पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

बता दें कि 16 मई 2025 को सिक्किम ने अपनी स्थापना का 50वां साल पूरा किया है. इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा ‘सिक्किम@50’ कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथी के तौर पर शामिल होंगे. यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.  यहां वह कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे. इनमें नमची जिले में 750 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाला 500 बिस्तरों का नया जिला अस्पताल, गंगटोक जिले के संगखोला में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके अलावा, प्रधानमंत्री राज्य के 50 वर्ष पूरे होने पर स्मारक सिक्का, स्मृति सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. 

दोपहर दो बजे बंगाल को देंगे हजार करोड़ की सौगात 

सिक्किम के बाद प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे, जहां वह दोपहर करीब 2:15 बजे अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की लागत 1 हजार 10 करोड़ रुपए से अधिक है और इसका उद्देश्य 2.5 लाख से अधिक घरों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी), 100 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को गैस आपूर्ति, तथा लगभग 19 सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से वाहनों के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) उपलब्ध कराना है. 

प्रधानमंत्री बिहार को देंगे सबसे बड़ी सौगात  

सिक्किम और पश्चिम बंगाल दौरे के बाद पीएम मोदी शाम 5 बजे बिहार पहुंचेंगे. यहां वह 29 मई को शाम 5:45 बजे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. ये टर्मिनल भवन करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से बना है. इसके अलावा, पीएम मोदी 1,410 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बन रहे बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बीजेपी दफ्तर तक रोड शो करने के बाद राजभवन के लिए रवाना होंगे. जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. 

30 मई को बिहार को मिलेगा 90 हजार करोड़ की सौगात 

पीएम मोदी और सीएम नीतीश

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को सुबह करीब 11 बजे बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वे यहां एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी औरंगाबाद जिले में 29,930 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना, चरण-II (3×800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे, जिसका उद्देश्य बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है.  इसके साथ ही प्रधानमंत्री एनएच-119ए के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लेन का बनाने, वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग (एनएच-319बी) और रामनगर-कच्ची दरगाह खंड (एनएच-119डी) को छह लेन का बनाने और बक्सर और भरौली के बीच एक नए गंगा पुल के निर्माण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. साथ ही, प्रधानमंत्री सोन नगर-मोहम्मद गंज के बीच 1330 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली तीसरी रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 

बिहार के बाद यूपी को देंगे सौगात 

बिहार के बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वह कानपुर नगर में लगभग 20,900 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का उद्घाटन भी शामिल हैं, जिसकी लागत 2,120 करोड़ रुपए आई है. इसमें 14 स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें पांच नए भूमिगत स्टेशन होंगे, जो शहर के प्रमुख स्थलों और वाणिज्यिक केंद्रों को मेट्रो नेटवर्क में एकीकृत करेंगे।. इसके अतिरिक्त, वे जीटी रोड के सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का भी उद्घाटन करेंगे.

Table of contents

Read more

Local News