Saturday, May 17, 2025

 2500 या 5000… इस बार महिलाओं के अकाउंट में कितने रुपये आएंगे? जानिए अपडेट

Share

मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत इस बार भी लाभार्थियों के खाते में पांच-पांच हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। यह राशि अप्रैल और मई महीने की है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों को राशि आवंटित कर दी है। आधार सीडिंग वाले खातों में ही यह राशि जमा होगी।

रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत इस बार भी पांच-पांच हजार रुपये लाभुकों के खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे। यह राशि अप्रैल और मई माह की ढाई-ढाई हजार रुपये होगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों को राशि आवंटित कर दी है। इसके तहत कुल 9,609 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। सबसे अधिक राशि गिरिडीह जिले को जारी की गई है। इसके बाद क्रमश: रांची, धनबाद, बोकारो और पलामू को अधिक राशि जारी की गई है।

अब जिला स्तर पर किसी भी दिन लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित हो सकती है। इस बार उन लाभुकों के खाते में ही राशि हस्तांतरित होगी, जिनके बैंक खातों का आधार सीडिंग हो चुका है।

किसानों के लिए भी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

राज्य सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही है। सरकार की मंशा है कि राज्य के किसानों को अधिक से अधिक केसीसी (किसान क्रेडिट लोन) मिले। इसकी कवायद कृषि विभाग की ओर से भी की जा रही है। एक ओर कृषि विभाग के अधिकारी राज्य के सभी जिलों में स्केल ऑफ फाइनेंस को लेकर तकनीकी समिति की बैठक कर रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की राज्य के बैंकों को किसानों को बिना किसी समस्या के केसीसी लोन देने का निर्देश दिया है। उन्होंने बैंकों को 60 प्रतिशत से ज्यादा केसीसी लोन देने का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा है। अभी तक मात्र 40 प्रतिशत किसानों को ही केसीसी लोन मिलता है।

विभाग की ओर से जिलों में हो रही स्केल आफ फाइनेंस की बैठक में खेती कार्य में होने खर्च की लागत का अनुमान लगाया जा रहा है, ताकि इसके आधार पर बैंकों को केसीसी लोन देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

ब्याज के बिना लोन देने पर ज्यादा जोर

कृषि विभाग की ओर से केसीसी लोन को पूरी तरह से ब्याज मुक्त करने की योजना चलाई जा रही है। राज्य के किसानों को इसकी जानकारी हर माध्यम से दी जा रही, ताकि किसान केसीसी लोन लेने में दिलचस्पी दिखाएं। आंकड़ों की माने तो इस वित्तीय वर्ष में 18 लाख किसानों को केसीसी लोन दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

अभी तक केसीसी लोन लेने की औसत राशि मात्र 30 हजार है। केसीसी लोन पर लगने वाले ब्याज की राशि सरकार उन्हीं किसानों की दे रही है, जो लोन की किस्त जमा कर रहे हैं।

नियमानुसार 1.60 लाख रुपये का केसीसी लोन बिना किसी दस्तावेज के ही मिलता है, लेकिन अधिकतम राशि लेने वाले किसानों की संख्या बहुत कम है।

Read more

Local News