Friday, January 24, 2025

24 घंटे में 75 अपराधी गिरफ्तार, क्या था पुलिस का स्पेशल अभियान!

Share

पलामू: पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर गंभीर अपराध एवं अन्य अपराध के 75 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है. पलामू के पूरे जोन में इस ऑपरेशन को चलाया गया.

पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर पलामू, गढ़वा और लातेहार में यह अभियान चलाया गया. गंभीर अपराध के 19 जबकि सामान्य अपराध के 51 समेत, 75 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पलामू में 25, गढ़वा में 29, जबकि लातेहार में 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने 122 वारंटों का निष्पादन किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अभियान चलाकर तीन कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की है.

गंभीर अपराध के मामले में नौ आरोपियों के नाम को भी सत्यापन किया गया है. पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि पुलिस ने स्पेशल ड्राइव चलाया था. स्पेशल ड्राइव को लेकर पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे. आईजी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की टास्किंग की जा रही है और अधिक से अधिक वारंट का निष्पादन करने को कहा जा रहा है.

पुलिस फरार अपराधी एवं वारंटी के खिलाफ अभियान चला रही है और गिरफ्तार कर रही है. पलामू जोन में 78 थाना है जिन में सबसे अधिक 29 थाना पलामू में गढ़वा में 22 वहीं लातेहार में 17 थाना है. इस अभियान में सभी थाना को शामिल किया गया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जल्द ही एक और बड़ा अभियान भी चलाएगी.

Read more

Local News