दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है। इसकी वजह खुर्दा रोड डिवीजन में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्यों के अलावा मेरामंडली स्टेशन पर सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्य है। यह कार्य 15 से 24 मई तक चलेगा। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी होगी
चक्रधरपुर। खुर्दा रोड डिवीजन के मेरामंडली – हिंडोल रोड स्टेशनों के बीच तीसरी और चौथी लाइन को चालू करने के लिए 15 से 24 मई तक प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्यों के अलावे मेरामंडली स्टेशन पर सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्य किया जाएगा।
इस कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद करने की घोषणा कर दी है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
- 15 से 23 मई तक ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस
- 15 से 24 मई तक ट्रेन नंबर 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस
- 19 मई को ट्रेन नंबर 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 21 मई को ट्रेन नंबर 22806 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 15 से 22 मई तक ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला-गुणुपुर एक्सप्रेस
- 15 से 23 मई तक ट्रेन नंबर 18118 गुणुपुर-राउरकेला एक्सप्रेस
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली चार स्पेशल ट्रेनों में लगेगी अतिरिक्त कोच
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और झारसुगुडा स्टेशनों से गुजरने वाली चार ट्रेन ऑन डिमांड (टीओडी) स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने की घोषणा कर दी है। ताकि इन ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकें और यात्रियों का सफर आरामदायक हो।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार,17 मई से लेकर 28 जून तक चारलपल्ली स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 07051 चारलपल्ली – रक्सौल विशेष किराया स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
वहीं 20 मई से लेकर 01 जुलाई तक रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल- चारलपल्ली विशेष किराया स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
19 मई से 30 जून तक चारलपल्ली स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 07005 चारलपल्ली – रक्सौल विशेष किराया स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी थ्री टियर कोच और एक एसी टू टियर कोच लगेगी।
22 मई से लेकर 03 जुलाई तक रक्सौल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 07006 रक्सौल- चारलपल्ली विशेष किराया स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी थ्री टियर कोच और एक एसी टू टियर कोच लगेगी।
वहीं खड़गपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 07046 चर्लपल्ली – नाहरलगुन विशेष किराया स्पेशल ट्रेन में 17 से 31 मई तक दो नन एसी स्लीपर काेच लग कर चलेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 07047 नाहरलगुन – चर्लपल्ली विशेष किराया स्पेशल ट्रेन में 20 मई से लेकर 03 जून तक दो नन एसी स्लीपर काेच लग कर चलेगी।