Friday, March 28, 2025

24 अप्रैल को बिहार आएंगे पीएम मोदी, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के साथ इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के दौरे पर रहेंगे. यहां वे मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही, पटना एयरपोर्ट के नए अत्याधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन कर राज्य को एक बड़ी सौगात देंगे.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे मधुबनी में आयोजित पंचायती राज दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे और देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट के नए अत्याधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन कर राज्य को एक बड़ी सौगात देंगे.

मधुबनी में होगा भव्य पंचायत दिवस समारोह

बता दें कि, प्रत्येक साल देशभर में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. इस बार यह प्रमुख आयोजन बिहार के मधुबनी जिले में होने जा रहा है. जहां प्रधानमंत्री मोदी देशभर के सरपंचों, जिला परिषद प्रमुखों और पंचायती राज से जुड़े अन्य प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में ग्राम विकास से जुड़े कई नई योजनाओं की घोषणा भी होने की संभावना है.

पटना एयरपोर्ट को मिलेगी नई पहचान

बिहार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी करेंगे. यह नया टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इससे बिहार के हवाई यातायात को नई रफ्तार मिलेगी. यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए इस टर्मिनल में बड़ी वेटिंग एरिया, आधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम और बेहतर कनेक्टिविटी की व्यवस्था की गई है.

बिहार को मिल सकती हैं और भी सौगातें

पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान राज्य के लिए कुछ नई विकास परियोजनाओं की घोषणा भी हो सकती है. बिहार सरकार और केंद्र सरकार के अधिकारी इस दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री के इस दौरे से बिहार के बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास को बड़ा प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है.

Read more

Local News