इस दौरान तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कई जिलों के लिए मौसम केंद्र ने चेतावनी भी जारी की है.
रांची. झारखंड के लगभग सभी जिलों में मौसम का मिजाज 24 मई तक बदला रहेगा. लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कई जिलों के लिए मौसम केंद्र ने चेतावनी भी जारी की है. इधर, रविवार को भी रांची समेत कई जिलों में दोपहर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे कई स्थानों पर पेड़ गिर गये. मौसम केंद्र ने 19 मई को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों (कोल्हान) को छोड़ कर शेष जिलों में कई स्थानों पर आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कहीं-कहीं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात की भी संभावना है. दक्षिणी हिस्सों में भी कहीं-कहीं तेज गति से हवा चल सकती है. मौसम केंद्र ने कई स्थानों पर 20 से 22 मई तक तेज गति से हवा चलने का अनुमान लगाया है. इस दौरान कई स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
राजधानी का तापमान 34-35 डिग्री के बीच रह सकता है
मौसम केंद्र ने अनुमान किया है कि राजधानी में 24 मई तक बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन व आकाश में बादल छाये रहने की भी संभावना है. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 34-35 तथा न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है.
रांची में 24 मिमी हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में 24 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी का अधिकतम तापमान रविवार को 35.8 और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेसि रहा. जमशेदपुर और डालटनगंज में भी छिटपुट बारिश हुई. डालटनगंज सबसे ज्यादा गर्म रहा. वहां का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेसि रहा.