Wednesday, January 22, 2025

23 जनवरी 2025 को है बैंक हॉलिडे, आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े काम, जानें छुट्टी का कारण

Share

Bank holiday On 23 January 2025: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर सुरेंद्र साईं जयंती के कारण गुरुवार को बैंक बंद रहेंगे. देश के कई राज्यों में कल बैंक बंद रहेंगे. जिनमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा शामिल है.कल 23 जनवरी 2025 को बैंक बंद रहने वाले हैं. सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांकि बैंक हॉलिडे पूरे देश में नहीं बल्कि बल्कि कुछ ही राज्यों में रहने वाला है. गुरुवार को कोलकाता, त्रिपुरा, ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे. यदि आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही निपटा लें.इस कारण बंद रहेंगे बैंकनेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर सुरेंद्र साईं जयंती के कारण गुरुवार को बैंक बंद रहेंगे. देश के कई राज्यों में कल बैंक बंद रहेंगे. जिनमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा शामिल है.

जनवरी 2025 में और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक23 जनवरी 2025 को अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और वीर सुरेंद्र साईं जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे. देश के अन्य राज्यों में बैंकों में सामान्य दिनों के जैसे कामकाज होता रहेगा.

25 जनवरी 2025 को महीने का चौथा शनिवार है. इसलिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस भी है और रविवार भी इसलिए इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

ऑनलाइन कर सकते हैं कामजब भी बैंक बंद रहते हैं तब भी ग्राहक बैंकिंग से जुड़े काम कर सकते हैं. इस दौरान ग्राहक मोबाइल एप्लीकेशन के अलावा ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से पैसों का लेनदेन, बिलों का भुगतान जैसे अन्य जरूरी काम कर सकते हैं. इसके अलावा एटीएम से पैसे की निकासी भी की जा सकती है.

Read more

Local News