Wednesday, January 28, 2026

 2022 के बाद से भारत अब तक पाकिस्तान को लगातार 8 बार मात दे चुका है.

Share

क्रिकेट के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में से एक, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा से ही रोमांच और उत्साह से भरे होते हैं. इन दोनों देशों के बीच मैच हमेशा विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मुकाबलों में से एक होते हैं. हाल ही में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत पाकिस्तान तीन बार भिड़े और तीनों बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा.

विराट और रोहित के जाने के बाद ये शानदार जीत भारतीय टीम के टैलेंट पूल को दर्शाती है. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय युवा टीम की लगातार सफलता दर्शाती है कि भारतीय टीम दबाव की स्थिति में भी अपने खेल को बेहतर बनाने और जीत सुनिश्चित करने में सक्षम है.

एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत की लय को जारी रखे हूए है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत पाकिस्तान से हारा नहीं है. तबसे खेले गए सभी 8 टी20 और वनडे मैचों में भारत ही विजई रहा है, जो भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गर्व का विषय है.

भारत अब तक पाकिस्तान को लगातार 8 बार मात दे चुका है

सभी 8 मैचों के हिरो
अब तक खेले गए कुल 8 मैचों में पांच बल्लेबाज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जबकि तीन बार गेंदबाज ये अवॉर्ड हासिल करने में सफल रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का जलवा बरकरार है. खास बात ये है कि इन आठ मैचों में तीन बार विराट कोहली और दो बार जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ दी मैच रहे. जबकि कुलदीप, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने एक-एक बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया.

भारत की जीत की शुरुआत
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ जीत की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप 2022 से होती है, जब विराट कोहली ने हारिस रऊफ को लगातार दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को मैच से दूर धकेल दिया था और अश्विन ने आखिरी गेंद पर विजई रन बनाकर भारत को 4 विकेट जीत लिया दी थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे: अभिषेक, तिलक और गिल

उसके बाद 2023 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी थी. फिर 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद यूएसए में आयोजित 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया था. फिर यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत 6 विकेट से विजयी रहा. इसके बाद एशिया कप 2025 में लगातार तीन मैचों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी.

इस दौरान टीम इंडिया ने अपने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का हर मौके पर पूरा फायदा उठाया. कप्तान और खिलाड़ियों की रणनीतियां भी इस सफलता के पीछे महत्वपूर्ण कारण रही हैं. इन 8 मैचों में जीत की इस लगातार लय से टीम इंडिया ने अपने बल और आत्मविश्वास को और भी मजबूत किया है. फैंस को उम्मीद है कि आगे भी टीम इसी जोश और मेहनत के साथ पाकिस्तान और अन्य टीमों के खिलाफ अपने प्रदर्शन को जारी रखेगी.

टी20 विश्व कप 2022 से भारत बनाम पाकिस्तान

दिनांकफॉर्मेटस्थलविजेताअंतरमैन ऑफ द मैच
23/10/22टी20 विश्व कप 2022मेलबर्न, ऑस्ट्रेलियाभारत4 विकेट से जीताविराट कोहली
10/09/23एशिया कप 2023 वनडेकोलंबो, श्रीलंकाभारत228 रनों से जीताविराट कोहली
14/10/23विश्व कप 2023 वनडेअहमदाबाद, भारतभारत7 विकेट से जीताजसप्रीत बुमराह
09/06/24टी20 विश्व कप 2024न्यूयॉर्क, अमेरिकाभारत6 रनों से जीताजसप्रीत बुमराह
23/02/25चैंपियंस ट्रॉफी 2025दुबई, यूएईभारत6 विकेट से जीताविराट कोहली
14/09/25टी20 एशिया कप 2025दुबई, यूएईभारत7 विकेट से जीताकुलदीप यादव
21/09/25टी20 एशिया कप 2025दुबई, यूएईभारत6 विकेट से जीताअभिषेक शर्मा
28/09/25टी20 एशिया कप 2025दुबई, यूएईभारत5 विकेट से जीतातिलक वर्मा

Read more

Local News