साहिबगंज. मालदा रेलमंडल अंतर्गत साहिबगंज से भागलपुर के बीच रविवार को छह घंटे का रेल ब्लॉक लिया गया है. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को साहिबगंज भागलपुर रेल पथ के करामटोला स्टेशन के निकट एलसी गेट नं. एक पीरपैंती और शिवनारायणपुर के बीच एलसी गेट नंबर-5 स्पेशल में विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा. ब्लॉक के कारण रविवार को कई ट्रेनों के समय को बदल दिया गया है और भागलपुर साहिबगंज डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दी गयी है. वहीं 53403 रामपुरहाट गया पैसेंजर कॉल 3 घंटा रीशेड्यूल है. 53416 जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर को कहलगांव तक चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं 53415 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर को भी कहलगांव तक ही चलेगी. दूसरी और 53412 जो साहिबगंज से 12:00 बजे खुलती है उसका समय परिवर्तन करते हुए 3:30 पर साहिबगंज से बरहरवा के लिए खुलेगी. बरहरवा से खुलने वाली ट्रेन 53434 का समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन शाम 5:00 बजे साहिबगंज के लिए खुलेगी. उक्त ट्रेन का निर्धारित समय बरहरवा में दोपहर 1:50 है. स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि रेलवे समय-समय पर मेंटेनेंस वर्क करती है. जिस कारण ब्लॉक लेना पड़ रहा है. रविवार को अधिकांश कार्यालय बंद रहता है और यात्रियों का आना-जाना भी कम होता है. इसी उद्देश्य से रविवार का समय लिया जाता है.
Share
Read more