Wednesday, April 2, 2025

177 ग्राम हेरोइन के साथ निरसा व चिरकुंडा के दो युवक गिरफ्तार

Share

ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, तीन दिनों की रिमांड पर लिये गये आरोपी, मुर्शिदाबाद से हेरोइन लेकर बाइक से जा रहे थे चिरकुंडा, रुणाकुड़ा घाट पर पुलिसिया जांच में नहीं दे पाये चकमा

आसनसोल के बाराबनी थाना पुलिस की मुस्तैदी से एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. मुर्शिदाबाद जिला के उमरपुर इलाके से हेरोइन लेकर चिरकुंडा जाने के क्रम में झारखंड से बंगाल में प्रवेश करते ही बाराबनी थाना क्षेत्र के रुणाकुड़ा घाट के पास पुलिस ने बाइक पर सवार दो युवकों को रोका. इनमें से एक युवक धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनचंडीह इलाके का निवासी हसनैन अली (29) और दूसरा चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवलीबाड़ी इलाके का निवासी मोहम्मद इमरान (21) है. जांच के क्रम में इनके पास से तीन प्लास्टिक के पैकेट में 177 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ. हेरोइन जब्त कर पुलिस ने बाराबनी थाना में मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार अदालत में पेश किया गया. यहां से उन्हें तीन दिनों की रिमांड पर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और खुद को सबसे छोटा मोहरा बताया.

चिरकुंडा का धन्नू है ड्रग कारोबार का बादशाह, कुछ पैसों के लिए युवा फंसते हैं इसकी जाल में :

पकड़े गये दोनों आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि चिरकुंडा इलाके का धन्नू ने मुर्शिदाबाद से हेरोइन लाने के लिए उन्हें पैसे दिये थे. वे लोग बाइक से मुर्शिदाबाद के उमरपुर इलाके में जाकर एक व्यक्ति से मिले और उसे पैसे देकर हेरोइन का पैकेट लेकर निकल गये. मुर्शिदाबाद में जिनसे यह हेरोइन लिया, उसकी कोई जानकारी दोनों आरोपी नहीं दे पा रहे हैं. उन लोगों ने बताया कि कुछ पैसों के लिए धन्नू के लिए वे लोग मुर्शिदाबाद से हेरोइन लाने गये थे. उनका काम सिर्फ हेरोइन को चिरकुंडा में धन्नू के पास पहुंचाना था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि कुछ पैसे के लिए भारी संख्या में युवा के इस तरह के काम में जुटे हैं. धन्नू बेरोजगार व जरूरतमंद युवाओं को इस काम में लगाता है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि पश्चिम बर्दवान जिला में इनका कोई सप्लाई चेन है या नहीं.

Table of contents

Read more

Local News