Saturday, December 13, 2025

132 लीटर लावारिस अवस्था में केन बीयर बरामद

Share

लावारिस अवस्था में रखे 132 लीटर एक बैग से बीयर बरामद किया गया,

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में शराब तस्कर को कमर तोड़कर रख दी है तथा आये दिन तस्करों की गिरफ्तार की जा रही है. वहीं इस कड़ी में गुरुवार को किऊल थाना क्षेत्र के किऊल रेलवे स्टेशन के समीप एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल स्टेशन के समीप लावारिस अवस्था में रखे 132 लीटर एक बैग से बीयर बरामद किया गया, जबकि चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार से वार्ड संख्या नौ निवासी भूषण चौहान के पुत्र वलीराम कुमार को शराब पीने के आरोप गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि वलीराम को दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Table of contents [hide]

Read more

Local News