Monday, May 12, 2025

12 से 18 मई तक रद रहेंगी 4 ट्रेनें, इन रेलगाड़ियों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट; पढ़ें पूरी लिस्ट

Share

आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 12 से 18 मई तक चार ट्रेनों को रद कर दिया है। जबकि चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी। यात्रियों को इस अवधि में ट्रेनों के रद होने से असुविधा का सामना करना पड़ेगा। कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कार्यों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 12 से 18 मई तक चार ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है।

जबकि चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी। इसके अलावा दो ट्रेनों को दो घंटे रिशेड्यूल कर चलाया जाएगा। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी

12 से 18 मई तक ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर।

12 और 15 मई को ट्रेन नंबर 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस ।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी

12 से 18 मई तक ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप और डाउन में आद्रा-आसनसोल-आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगा।

12, 13, 15, 16 और 17 मई को ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप और डाउन में आद्रा-पुरूलिया- आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगा।

ट्रेनों में उमड़ रही भारी भीड़, लम्बी हुई प्रतीक्षा सूची

वहीं, दूसरी ओर गर्मी की छुट्टियां नजदीक आते ही ट्रेनें फुल होने लगी हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली तमाम सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।

छुट्टियों में सैरसपाटे के लिए लोग पसंदीदा स्थलों की ओर कूच करने की तैयारी में है। आरक्षण केन्द्रों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही और प्रतीक्षा सूची भी लंबी हो गई है।

इलाके से गुजरने वाली कई ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बेहद लम्बी और कई ट्रेनों में तो नो रूम की हालत है। ट्रेनों में लोगों को आसानी से आरक्षण नहीं मिल पा रहा।

Read more

Local News