Saturday, January 25, 2025

106 साल में पहली बार! प्रयागराज एयरपोर्ट से रात में उड़ा व‍िमान, अब 24×7 म‍िलेगी फ्लाइट्स की सुविधा

106 साल में पहली बार! प्रयागराज एयरपोर्ट से रात में उड़ा व‍िमान, अब 24x7 म‍िलेगी फ्लाइट्स की सुविधा

Share

Prayagraj Airport वर्ष 1919 से शुरू हुई प्रयागराज की हवाई सेवा में नया अध्याय जुड़ा और 106 वर्षों के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात में विमान लैंड हुआ और यहां से उड़ान भी भरी। एलाइंस एयर की गुवाहाटी-कोलकाता-प्रयागराज व जयपुर-दिल्ली-प्रयागराज उड़ान शाम 7.30 बजे के बाद प्रयागराज में लैंड हुई। अभी 26 शहरों के लिए कनेक्टिंग व सीधी उड़ानें मौजूद हैं।जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज के विमान सेवा इतिहास में शुक्रवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। वर्ष 1919 से शुरू हुई प्रयागराज की हवाई सेवा में नया अध्याय जुड़ा और 106 वर्षों के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात में विमान लैंड हुआ और यहां से उड़ान भी भरी। एलाइंस एयर की गुवाहाटी-कोलकाता-प्रयागराज व जयपुर-दिल्ली-प्रयागराज उड़ान शाम 7.30 बजे के बाद प्रयागराज में लैंड हुई।

वहीं रात 8.08 बजे एलाइंस एयर की भुवनेश्वर उड़ान ने यहां से टेकऑफ किया। इसके बाद दिल्ली की उड़ान रात 8.28 बजे रवाना हुई। इन दोनों ही विमानों से कुल 196 यात्रियों ने पहली बार प्रयागराज से रात के यात्रा का अनुभव लिया। ब्रिटिश कालीन भारत में वर्ष 1919 में बमरौली एयरपोर्ट (तत्कालीन इलाहाबाद) बना और यहां से 1932 तक लंदन के लिए सीधी उड़ान जाती थी।

1946 तक यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं

इसे तब स्पीडबर्ड एयर लाइन संचालित करती थी। 1946 तक यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जारी थीं। वर्ष 1941 से 2003 तक नियमित कमर्शियल फ्लाइट नहीं चली। 2003 में एयर सहारा ने दिल्ली व कोलकाता के लिए उड़ानें शुरू हुईं जो 2005 तक चलीं। वर्ष 2013 में एलायंस एयर ने दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट शुरू की लेकिन यह भी ठप हो गई।

Read more

Local News