Wednesday, January 22, 2025

10000 से अधिक पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, 28 जनवरी 

Share

 मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPESB) ने माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षकों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 से शुरू होगी.

आवेदन शुरू होने की तारीख28 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि11 फरवरी 2025
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि16 फरवरी 2025
परीक्षा की तारीख20 मार्च 2025 से शुरू
चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आयु सीमान्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: अनारक्षित पुरुष उम्मीदवार: 40 वर्ष
अनारक्षित महिला उम्मीदवार: 45 वर्ष
अन्य आरक्षित वर्ग: 45 वर्ष
आवेदन शुल्क500 रुपये
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांगजन): 250 रुपये (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी.

  1. उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
  2. संबंधित विषय में उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता भी मान्य है.
  3. यदि उम्मीदवार के पास शिक्षा शास्त्र (बीएड) में एक वर्षीय स्नातक डिग्री है, तो वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है.
  4. 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री के बाद एक वर्षीय बीएड डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
  5. उम्मीदवार के पास हायर सेकेंडरी के बाद चार वर्षीय बीएलएड डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ-साथ अन्य संबंधित विषय में स्नातक डिग्री भी होनी चाहिए.

Read more

Local News