Wednesday, January 22, 2025

10वीं पास से सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 90 हजार तक मिलेगी सैलेरी

Share

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. DGAFMS में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके तहत 90 हजार रुपये का प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

Sarkari Naukri: 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार अवसर आया है. ये भर्तियां सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS) द्वारा ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न पदों पर निकाली गई हैं. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जो सरकारी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. ऐसे में यहां देखें आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, पदों का विवरण, चयन प्रक्रिया, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

DGAFMS में कितने पदों पर वैकेंसी है ?

सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS) ने कुल 113 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dgafms24.onlineapplicationform.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

DGAFMS की इस भर्ती के लिए क्या है योग्यता ?

सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS) में निकली भर्तियों के लिए 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कुछ विशेष पदों के लिए उम्मीदवारों के पास फोटोग्राफी से संबंधित डिप्लोमा होना अनिवार्य है. जहां तक आयु सीमा का सवाल है, आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क है, जिससे उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कैसे होगा सिलेक्शन ?

सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS) की भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट और ट्रेड टेस्ट जैसे अन्य परीक्षाओं से भी गुजरना होगा. लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, और जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी, जिसमें उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों का उत्तर देना होगा.

Read more

Local News