Friday, May 2, 2025

1 मई को LPG सिलेंडर के रेट, FD और बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव हुआ है. आज से क्या-क्या बदल गया है.

Share

नई दिल्ली: भारत के आम लोगों के लिए बड़ी खबर है. मई का महीना वित्तीय बदलावों की लहर लेकर आ रहा है जो आपके दैनिक खर्चों से लेकर लंबे निवेशों तक सब कुछ प्रभावित कर सकता है. एटीएम शुल्क में बढ़ोतरी और रेलवे बुकिंग में बदलाव से लेकर नए टैक्स फाइलिंग नियमों और एलपीजी की कीमतों में अपडेट तक. रेलवे टिकट बुकिंग से जुड़े नियम बदल गए हैं, तो ATM से पैसे निकालना अब महंगा हो जाएगा.

1 मई से क्या-क्या बदल गया है.

  • एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो गया है- 1 मई से अपनी मुफ्त मासिक सीमा के बाद एटीएम का उपयोग करने पर अब प्रति लेनदेन 23 रुपये का शुल्क लगेगा, जो पहले 21 रुपये था. आपको अभी भी मेट्रो शहरों में तीन और गैर-मेट्रो शहरों में पांच मुफ्त लेनदेन मिलते हैं – इसमें नकद निकासी और अपना बैलेंस चेक करने जैसे गैर-वित्तीय लेनदेन दोनों शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को एटीएम रखरखाव लागत को कवर करने में मदद करने के लिए इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी है.
  • रेलवे टिकट के नए नियम- रेलवे टिकट बुकिंग में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. आज से स्लीपर या एसी कोच में वेटिंग लिस्ट टिकट मान्य नहीं होंगे. अगर आप वेटिंग लिस्ट में हैं तो ही आपको जनरल कोच में चढ़ने की अनुमति होगी. एडवांस रिजर्वेशन की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है. कैंसल टिकट पर रिफंड क्लेम करने के लिए अब आपके पास सिर्फ दो दिन होंगे.
  • कमर्शियल LPG की कीमतों में कमी- ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में लगभग 17 रुपये की कटौती की है, जो 1 मई से प्रभावी हो गई.
  • एक राज्य, एक आरआरबी प्रभावी- वित्त मंत्रालय की एक राज्य-एक आरआरबी नीति 1 मई से प्रभावी हो गई है, जिसके तहत 11 राज्यों के 15 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का एकीकरण किया जाएगा. आरआरबी पुनर्गठन के इस चौथे दौर में ऐसे बैंकों की कुल संख्या 43 से घटकर 28 हो गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और अन्य राज्यों में बेहतर दक्षता के लिए क्षेत्रीय बैंकों का एकीकरण किया जा रहा है.
  • एफडी दरों में संशोधन- सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड ने 1 मई से अपनी सावधि जमा ब्याज दरों को अपडेट कर दिया है. वरिष्ठ नागरिकों को अब 12 महीनों के लिए 7.70 फीसदी और 24-36 महीनों के लिए 8 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि अन्य जमाकर्ताओं को 12 महीनों के लिए 7.20 प्रतिशत और लंबी अवधि के लिए 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
  • आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करना शुरू- आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए फॉर्म 1 और 4 जारी कर दिए हैं. इसलिए सालाना 50 लाख रुपये से कम आय वाले करदाता अब आकलन वर्ष 2025-26 के लिए रिटर्न दाखिल करना शुरू कर सकते हैं. अगर आपने 1.25 लाख रुपये तक का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स कमाया है, तो आप अब भी ज्यादा जटिल ITR-2 के बजाय सरल ITR-1 (सहज) फॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. आने वाले दिनों में और भी ITR फॉर्म जारी किए जाने की उम्मीद है.

Read more

Local News