Monday, March 31, 2025

1 अप्रैल से बदल जाएंगे आपके बैंक के नियम, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

Share

1 अप्रैल 2025 से पूरे भारत में नए बैंकिंग नियम लागू हो जाएंगे, जिससे खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे.

 नए वित्त वर्ष से बैंकों से जुड़े नए नियम लागू होने जा रहे हैं. 1 अप्रैल 2025 से भारत में नए बैंकिंग नियम लागू होने जा रहे हैं. इन बदलावों का असर एटीएम से निकासी, न्यूनतम बैलेंस, चेक पेमेंट सेफ्टी, डिजिटल बैंकिंग, बचत खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड सर्विस पर भी पड़ेगा. ग्राहक इन नियमों की जानकारी पहले से लेकर अपने बैंकिंग अनुभव को बेहतर बना सकते हैं. साथ ही अतिरिक्त चार्ज और पेनाल्टी से भी बच सकते हैं.

  • एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव- अब बैंक ग्राहकों को दूसरे बैंक के एटीएम से सिर्फ तीन बार ही मुफ्त में पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी. इसके बाद हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर 20 से 25 रुपये का चार्ज लगेगा. पहले कई बैंक पांच बार मुफ्त में पैसे निकालने की सुविधा देते थे. अब नए नियमों के तहत इसे कम कर दिया गया है.
  • न्यूनतम बैलेंस नियमों में बदलाव- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और केनरा बैंक समेत कई बड़े बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस की नई शर्तें लागू की हैं. अब ग्राहकों को शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग न्यूनतम बैलेंस रखना होगा. तय बैलेंस न रखने पर जुर्माना लगेगा, जिसकी राशि बैंक और खाते के प्रकार के हिसाब से अलग-अलग होगी.
  • पॉजिटिव पे सिस्टम (पीपीएस) लागू होगा- बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (पीपीएस) लागू किया जा रहा है. अब 5,000 रुपये से अधिक के चेक भुगतान के लिए ग्राहकों को चेक नंबर, तारीख, लाभार्थी का नाम और राशि सत्यापित करनी होगी. इस प्रक्रिया से गलत भुगतान और धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी.
  • डिजिटल बैंकिंग सेवा में सुधार होगा- बैंक अब डिजिटल बैंकिंग को और अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए नई ऑनलाइन सेवाएं और एआई-संचालित चैटबॉट लॉन्च कर रहे हैं. इसके अलावा डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक सत्यापन को मजबूत किया जा रहा है.
  • बचत खाते और FD की ब्याज दरों में बदलाव- कई बैंकों ने बचत खाते और सावधि जमा (FD) की ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है. अब खाते में जमा राशि के आधार पर ब्याज दरें तय होंगी. इससे बड़ी रकम रखने वाले ग्राहकों को अधिक ब्याज मिलने की संभावना है.
  • क्रेडिट कार्ड सुविधाओं में कटौती- एसबीआई और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड के लाभों में बदलाव कर रहे हैं. मुफ्त टिकट वाउचर, रिन्यूअल लाभ और माइलस्टोन रिवॉर्ड जैसी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी. एक्सिस बैंक भी 18 अप्रैल, 2025 से अपने विस्तारा क्रेडिट कार्ड पर इसी तरह के बदलाव लागू करेगा.

New Bank Rules From 1st April 2025

Read more

Local News