Monday, March 10, 2025

होली व रमजान आपसी भाईचारे के साथ मनाने लिया गया निर्णय

Share

होली व रमजान शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर सोमवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

पाकुड़. होली व रमजान शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर सोमवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, एसीडीपीओ दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज समेत शहर के दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जन शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ दयानंद आजाद ने की. इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से होली व रमजान मनाने को लेकर शहर से लेकर गांव तक की गतिविधियों के बारे में लोगों से जानकारी ली गयी. शांतिपूर्ण तरीके से होली व रमजान मानने का निर्णय लिया गय. दोनों समाज के लोगों ने शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. कहा कि अधिकतर घटनाएं शराब के कारण ही घटित होती है, इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाया जाए. मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है. इस क्रम में शुक्रवार (जुम्मा) के दिन होली है, जिससे नमाज के दौरान रंग लगने की संभावना को रखा. एसडीपीओ ने लोगों से कहा कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न किया जाए. सभी को स्वेच्छा से होली मनानी चाहिए. यदि किन्हीं को रंग लगाना पसंद ना हो तो उनके साथ जबरदस्ती ना हो इसका ध्यान रखें, ताकि विवाद नहीं हो. एसडीपीओ ने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध है. अगर ऊंची आवाज में डीजे बजाते पकड़ाता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर पर्व मनायें. अगर कहीं परेशानी हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें. शराब की बिक्री को लेकर उन्होंने कहा कि शराब को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है. अवैध रूप से शराब बेचने व पी कर हुड़दंग करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी, ताकि होली में विवाद पैदा न हो सके. वहीं थाना प्रभारी प्रयाग राज ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी अफवाह वाली सूचना फैलाने से हम सभी को बचना है, ताकि शांतिपूर्ण त्योहार मनाने में कोई आंच नहीं आए. बैठक के उपरांत थाना परिसर में होली मिलन समारोह हुआ. इसमें हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर आपसी एवं भाईचारे का संदेश दिया.

Table of contents

Read more

Local News