Friday, March 14, 2025

होली के लिए हरियाणा से पटना आ रही थी शराब की बड़ी खेप, तीन राज्यों के नंबर प्लेट बदलकर पहुंचे तस्कर धराए

Share

होली के लिए हरियाणा से शराब का खेप पटना आ रहा था. पुलिस ने कार जब्त करके दो तस्करों को पकड़ लिया. हैरान करने वाले खुलासे किए गए.

 बिहार में होली पर शराब पर सख्ती बढ़ी है और हर चौक-चौराहों व राज्य की सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की निगरानी विशेष रूप से बढ़ायी गयी है. होली के लिए शराब के खेप बाहर से लाए जा रहे हैं. कोई ट्रेन के जरिए खेप पहुंचाता मिला तो कोई सड़क मार्ग से शराब लेकर आ रहा था. ऐसे में पुलिस से बचने के लिए तस्कर अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके भी शराब बिहार लेकर आते पकड़े गए हैं.

पटना में शराब की खेप के साथ धराए तस्कर

उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को पटना के आलमगंज और चौक थाना क्षेत्र में छापेमारी करके दो लाख की विदेशी शराब बरामद की. साथ ही शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनका नाम हेमंत कुमार और सुमित कुमार है. दोनों हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले है. पूछताछ में हेमंत कुमार और सुमित कुमार ने बताया कि रास्ते में रजिस्ट्रेशन नंबर को बदल दिया जाता था, ताकि पुलिस प्रशासन या उत्पाद की टीम को शक नहीं हो.

शराब से लदी हुई थी कार

दरअसल, उत्पाद की टीम वाहन चेकिंग के लिए बिस्कोमान गोलंबर के पास खड़ी थी. जैसे ही कार पहुंची, रूकने का इशारा किया गया. लेकिन कार आगे बढ़ गयी. उसके बाद टीम ने खदेड़ कर कार और दो धंधेबाजों को पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार आलमगंज थाने के बिस्कोमान गोलंबर के पास शराब से लदी कार को रोका गया, तो उसमे बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर14एम 1995 लगा हुआ था.

दिल्ली और हरियाणा का मिला रजिस्ट्रेशन

जब कार की तलाशी ली गयी, तो दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 9सीएएक्स5533 और हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 55एयू-5519 भी था. कार की डिक्की मे शराब रखी हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ चौक थाने के कैमा शिकोह इलाके मे स्थित एक मकान से टीम ने एक लाख की विदेशी शराब बरामद की. शराब की खेप छत पर रखी हुई थी. होली में होम डिलिवरी के लिए शराब मंगायी गयी थी.

बोले उत्पाद आयुक्त…

सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेमप्रकाश ने बताया कि टीम कार के बाहर और अंदर रखे तीनों रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच करने मे जुटी है. गिरफ्तार दोनों धंधेबाज हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं.

Read more

Local News