बिहार के मुजफ्फरपुर में होली के दिन एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. तीनों की मौत हो गयी.
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. अहियारपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौक के पास यह दुर्घटना हुई है. जहां एक अज्ञात वाहने ने दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. बाइक पर सवार लोग दूर जाकर गिरे. तीन लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे की यह घटना है.

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने अनियंत्रित होकर दोनों बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक हवा में उछल गए और दोनों बाइक पर सवार लोग दूर जाकर गिरे.
तीनों शव को पुलिस ने कब्जे में लिया
सड़क पर काल का तांडव दिखा तो स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में युवकों को अस्पताल ले जाने की तैयारी होने लगी. बीच सड़क पर अफरातफरी मच गयी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो चुकी थी. तीनों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.
ससुर-दामाद समेत तीन की मौत
तीनों मृतक की पहचान हो गयी है. मृतकों में रामपुर हरि थाना क्षेत्र के सुधाकर सहनी और उनके दामाद शामिल हैं. जबकि दूसरी बाइक पर रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सुबोध कुमार बैठे थे जिनकी मौत हो गई है. परिजनों में कोहराम मचा है.