Friday, March 14, 2025

होली के दिन बुझ गया दो घरों का चिराग, भीषण एक्सीडेंट में दो युवकों की दर्दनाक मौत

Share

घटना होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. त्रिवेणीगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुट गई.

 सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के खट्टर चौक के समीप जदिया-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग (एनएच 327ई) पर शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और अचानक आमने-सामने आ गईं. रफ्तार इतनी अधिक थी कि कोई भी संभल नहीं सका और ज़ोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर तक गिर गए और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

मृतकों और घायलों की पहचान

इस हादसे में जिन दो युवकों की जान गई, उनकी पहचान अजय कुमार (17 वर्ष), पिता प्रभाष कुमार, मिर्जवा वार्ड नंबर 11 एवं बलजोड़ा वार्ड नंबर 02 निवासी अमृत कुमार (36 वर्ष), पिता कपलेश्वर यादव के रूप में हुई है. लहरनियां झरकाहा वार्ड नंबर 08 निवासी सुरेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार, जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा वार्ड नंबर 07 निवासी विरोधन मुखिया के 18 वर्षीय पुत्र प्यारचंद कुमार एवं बलजोरा वार्ड 02 निवासी प्रदीप यादव (35 वर्ष), पिता डोमी यादव बुरी तरह जख्मी है. एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. अस्पताल में अपनों की लाश देखकर परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. वहीं, घायलों के परिजन उन्हें सही सलामत देखने की दुआ कर रहे हैं.

Read more

Local News