Friday, March 14, 2025

होली के दिन एक साथ उठी 4 अर्थी, गांव में पसरा मातम

Share

बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन तालाब में डूबने से 4 युवतियों की मौत हो गई.

 बिहार के मधुबनी जिले से शुक्रवार को एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. यहां होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए तालाब में नहाने गई 4 युवतियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. त्योहार के दिन ऐसी दुखद खबर सामने आने के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसर गया है.

रंग छुड़ाने के लिए तालाब गई थी युवतियां

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी प्रखंड स्थित अरेर थाना के परजुआरि गांव के दहिला गांव में यह दर्दनाक हादसा हुआ. घरवालों ने बताया कि सभी युवतियां तालाब में रंग धोने और नहाने के लिए गई थी. इनमें श्रीकांत राय की 20 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, 25 वर्षीय चंदा, सीयाशरण राय की पुत्री अन्नू कुमारी और कप्पू राय की पुत्री लाखन कुमारी थी.  घटना के सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है. 

गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

सभी युवतियां होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गई थीं. नहाते समय एक युवती गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए अन्य तीनों युवतियां भी पानी में उतरीं और वह भी गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गईं. इसकी खबर लगते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया और फौरन पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने शवों को तालाब से निकाला

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. चारों युवतियों को तालाब से निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चारों की डूबने की वजह से मौत हो गई थी. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी के सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

Read more

Local News