मधुबनी के बेनीपट्टी में होली से पहले भयावह आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. बनकट्टा गांव में एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयानक थी कि गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी स्थित बनकट्टा गांव में शनिवार होली के दिन भीषण आग लगने से एक परिवार का सब कुछ जलकर राख हो गया. हरिवंश झा के घर में लगी इस आग ने चार कमरों में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है.
सिलेंडर विस्फोट से मची अफरा-तफरी
आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. तेज धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, लोग घबराकर बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने लगे. आग पर काबू पाने के दौरान यह जानकारी मिली कि घर में एक और सिलेंडर मौजूद है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए समय रहते आग को बुझाया और बड़ा हादसा टाल दिया.
पारिवारिक विवाद में आगजनी की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आग किसी पारिवारिक विवाद का नतीजा हो सकती है. घर के मालिक हरिवंश झा के दो बेटे हैं—बड़ा बेटा मनोहर शादीशुदा है, जबकि छोटा बेटा कमलेश अविवाहित है. दोनों भाइयों के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था. ग्रामीणों को शक है कि आग जानबूझकर पेट्रोल छिड़ककर लगाई गई होगी. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
गांव में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
प्रत्यक्षदर्शी मनोरमा देवी ने बताया कि वह चाय बना रही थीं, तभी तेज धमाके की आवाज आई और आग की लपटें उठने लगीं. ग्रामीणों ने बताया कि घर में चार-पांच गैस सिलेंडर थे, लेकिन समय रहते चार को बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सही कारणों की पड़ताल की जा रही है