Friday, March 14, 2025

होली की सुबह-सुबह कांपी धरती, 5.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए

Share

इससे पहले पिछले महीने 28 फरवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

EARTHQUAKE IN LADAKH JK

 भारत के कई हिस्सों में आज शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में देर रात करीब 2:50 मिनट पर और पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में सुबह 6 बजे भूकंप के झटके लगे.

लद्दाख के करगिल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 5.2 मापी गई है. इसके साथ-साथ पूरे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भी इन झटकों को महसूस होने की खबर मिली है.

इन भूकंप के झटकों पर राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र 15 किमी. गहराई में था. 2 बजकर 50 मिनट के बाद सुबह 6 बजे दोबारा भूकंप आया. ये झटके अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में 4.0 तीव्रता का था. इससे पहले गुरुवार 13 मार्च को तिब्बत में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था.

इससे पहले फरवरी में 28 तारीख को भी भूकंप के झटके लगे हैं. ये झटके बिहार की राजधानी पटना समेत नेपाल और पाकिस्तान में महसूस किए गए थे. इसका केंद्र नेपाल था और तीव्रता करीब 6.1 मापी गई थी. इसक असर पटना, भागलपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में ज्यादा देखा गया था

राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी थी कि भूकंप का केंद्र नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में था. इसमें किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान के खबर नहीं आई थी. भूकंप को देखते हुए अधिकारियों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

Read more

Local News