Monday, March 31, 2025

हीरोइन से डायरेक्टर तक, ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ होगा ये सब पहली बार

Share

सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आइए जानते हैं कि फिल्म में सलमान खान के साथ क्या-क्या नया देखने को मिलेगा…

 बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर की रिलीज को सिर्फ एक दिन बाकी है. 2023 ‘टाइगर’ के बाद सलमान सिकंदर में एक्शन मोड में नजर आएंगे. फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि सिकंदर में सलमान खान के साथ क्या कुछ नया देखने को मिलेगा? तो चलिए जानते हैं सिकंदर में ऐसी क्या-क्या चीजें हैं जो सलमान खान इस फिल्म के जरिए पहली बार स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं…

पहली बार स्क्रिन पर दिखेगी सलमान खान-रश्मिका की जोड़ी
सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों में नई एक्ट्रेस के साथ नजर आते हैं, चाहे वो किक हो, वीर हो, रेडी हो, वॉन्टेड हो या फिर किसी का भाई किसी की जान. इस बार भी आने वाली सिकंदर में सलमान खान ऐसी हीरोइन के साथ नजर आने वाले है, जिसके साथ उन्हें दर्शकों ने कभी भी स्क्रीन पर नहीं देखा है. जी हां, सलमान खान पहली बार साउथ की खूबसूरत हसीना रश्मिका मंदाना, जिन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाता है, के साथ सिकंदर में रोमांस करते दिखेंगे. अब देखाना होगा कि यह जोड़ी दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ती है या नहीं.

एआर मुरुगादॉस के साथ सलमान खान का पहला कोलैबोरेशन
सलमान खान पहली बार मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ काम कर रहे हैं. ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म में सलमान खान जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आएंगे. सलमान से पहले मुरुगादॉस ने आमिर खान और अक्षय कुमार के साथ भी काम किया है. उन्होंने आमिर खान के लिए ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के लिए ‘हॉलिडे- ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ डायरेक्ट की था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस सफल रही हैं. अब देखना होगा कि दर्शकों को सलमान खान और मुरुगादॉस का कोलैबोरेशन कितना पसंद आता है.

पहली बार ‘कटप्पा’ संग बड़े पर्दे पर नजर आएंगे सलमान खान
रश्मिका, मुरुगादॉस के अलावा सलमान खान साउथ सिनेमा के ‘कटप्पा’ नाम से मशहूर सत्यराज के साथ भी पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने जा रहे हैं. सत्यराज ने एसएस राजामौली की बाहुबली में ‘कटप्पा’ की भूमिका निभाई थी. उनके इस किरदार ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई. साउथ सिनेमा में धमाल मचाने वाले सत्यराज अब हिंदी सिनेमा में धमाल मचाने के लिए तैयार है. अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर सत्यराज इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.

  • https://www.youtube.com/embed/BAk5ZCoTWY8?si=AM2RrDrqKVVX_anm

साजिद नाडियाडवाला संग सलमान खान की पहली सबसे महंगी फिल्म
सलमान खान और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. यह जोड़ी एक बार फिर सिकंदर के लिए एक साथ आई है. सिकंदर साजिद संग सलमान खान की पहली सबसे महंगी फिल्म है. सिकंदर को बनाने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इससे पहले सलमान खान ने साजिद के साथ 2014 में ‘किक’ के लिए हाथ मिलाया था. यह फिल्म 140 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी. सलमान और साजिद की जोड़ी ने पहली फिल्म जुड़वां की थी.

सलमान खान और संतोष नारायण का पहला कोलैबोरेशन
सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर में तमिल सिनेमा के मशहूर म्यूजिक कंपोजर संतोष नारायण का संगीत सुनने को मिलेगा. यह पहली बार है जब सलमान की फिल्म में संतोष बतौर कंपोजर जुड़े हैं. संतोष नारायण बतौर कंपोजर हिंदी फिल्मों में सिकंदर से डेब्यू कर रहे हैं, उन्होंने फिल्म में पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के साथ म्यूजिक कंपोज किया है. जब से फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, फैंस ने इसके शानदार बैंकग्राउंड म्यूजिक की सराहना की है.

Sikandar

Read more

Local News