Wednesday, May 21, 2025

हिट एंड रन मामला: सैर करने को निकले बुजुर्ग दंपती को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

Share

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना की घटना, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना में हुए हिट एंड रन मामले में एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने आज बुधवार को घर से निकलते ही बुजुर्ग दंपती को टक्कर मार दी, इस हादसे में पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत होगई, वहीं पत्नी की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश कर रही है.

हिट एंड रन का मामला ग्राम निलौनी जाने वाले तिराहे पर हुआ, जब निलौनी गांव के तेजपाल पुत्र मोहर सिंह अपनी पत्नी सुनहरी के साथ घर से किसी काम के लिए गए थे, सड़क के किनारे जा रहे दंपती जब तिराहे के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी, परिजनों द्वारा तेजपाल व सुनहरी को जिम्स अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर द्वारा तेजपाल को मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना रबुपूरा पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों से तहरीर पुलिस ने प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार चालक तलाश शुरू कर दी है, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

सड़क हादसे में पति की मौत और पत्नी के घायल होने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना रबूपुरा के थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जा रहा है . साथ ही आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है . फरार वाहन और चालक दोनों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Table of contents

Read more

Local News