Tuesday, April 1, 2025

हाजीपुर के बिजली कंपनी के इंजीनियर की हत्या, अपराधियों ने लूटपाट के बाद दिया घटना को अंजाम

Share

बिहार के मुज़फ्फरपुर में अपराधियों ने एक बिजली कंपनी के इंजीनियर की हत्या कर दी. मृतक के शारीर पर जख्म के कई निशान हैं.

मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की में बदमाशों ने निजी बिजली कंपनी के इंजीनियर की लूटपाट कर हत्या कर दिया. हत्या कर शव को तुर्की बीएड कॉलेज के सामने सड़क पर फेंक दिया. मृतक शिवम कुमार उर्फ सोनू (32) हाजीपुर नगर थाना के जढुआ का रहनेवाला था. रविवार की सुबह शव मिलने तुर्की थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.

क्यों गए थे ससुराल

पुलिस ने शिवम कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. स्थानीय लोगों के मुताबिक शिवम फारबिसगंज में एक निजी बिजली कंपनी में इंजीनियर के पद पर थे. शिवम का ससुराल कुढ़नी थाना के केरमाडीह में था. शिवम के ससुर का चार से पांच दिन पूर्व वार्षिक श्राद्धकर्म संपन्न हुआ था. इसमें शिवम की पत्नी भी गई हुई थी. शिवम पत्नी को लेने के लिए शनिवार की रात फारबिसगंज से दस बजे रात में एक बस से ससुराल के लिए चले थे.

पुलिस ने क्या बताया

शिवम कुमार शनिवार की रात तीन बजे बस से तुर्की स्थित एक लाइन होटल पर केरमा जाने के लिए उतरे. लाइन होटल पर चाय पीकर पैदल चल पड़े. इसी बीच आगे बढ़ने पर बदमाशों ने उन्हें घेरकर लूटपाट की. लूटपाट के क्रम में हत्या कर दिया. उनके शरीर पर कई जख्म होने की बात पुलिस को बताया गया.

पुलिस ने बताया कि शिवम के पास बैग, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सामान गायब मिला. इसे लेकर मृतक के भाई सत्यम ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया. प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तारी की कारवाई की जायेगी.

Read more

Local News