Thursday, January 23, 2025

हाईकोर्ट पहुंचा अमृतपाल सिंह, संसद सत्र और गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने की मांगी इजाजत

Share

अमृतसर: पिछले दो सालों से असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद पंजाब की लोकसभा सीट खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में नई याचिका दायर की है. इसमें अमृतपाल ने संसद सत्र और गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने की इजाजत मांगी है.

बता दें कि सांसद अमृतपाल सिंह ने हाल ही में नई पार्टी अमृतपाल ने पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल (वारिस पंजाब दे) का गठन किया है, जिसके बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पहली याचिका दायर की गई है. फिलहाल अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं. मामले में सुनवाई एक या दो दिन में हो सकती है.

इस बारे में अमृतपाल सिंह के वकील हाकम सिंह ने बताया कि इस अपील में सांसद अमृतपाल सिंह ने तर्क दिया है कि संसद सदस्य के तौर पर गणतंत्र दिवस और सत्र में उनकी भागीदारी न्याय और समानता के हित में है. उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान में निहित मूल सिद्धांतों का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इन कार्यक्रमों में उपस्थिति जनहित का विषय है. अमृतपाल सिंह की इस याचिका पर अब हाईकोर्ट एक-दो दिन में सुनवाई कर सकता है. अमृतपाल ने याचिका में भारत सरकार, पंजाब सरकार और अन्य को पक्ष बनाया है. हालांकि, अभी इसे सूचीबद्ध नहीं किया गया है.

एनएसए से सांसद बनने तक का सफर
गौरतलब है कि दो साल पहले वारिस पंजाब के प्रमुख के तौर पर सुर्खियों में आए अमृतपाल सिंह फिलहाल एनएसए के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. वहीं, अमृतपाल ने पिछले साल खडूर साहिब से निर्दलीय के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी. इसके बाद हाल ही में हुए माघी मेले में आयोजित सम्मेलन के दौरान अमृतपाल सिंह की नई पार्टी का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह कर रहे हैं.

Read more

Local News