चैनपुर. थाना क्षेत्र के केड़ेंग गांव से सोमवार को सन्नी जय पॉल खलखो को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. चैनपुर थाना के एएसआइ निर्मल रॉय ने बताया कि सूचना मिली थी कि सन्नी जय पॉल खलखो हथियार लेकर गांव में घूम-घूम कर ग्रामीणों को डरा धमका रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सन्नी के घर पर छापेमारी की और उसे अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सन्नी के पास से एक नाली बंदूक बारूद भरा हुआ बरामद किया है. सन्नी खलखो के पास से बरामद हथियार के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. सन्नी खलखो को बिना अनुज्ञप्ति के आग्नेयास्त्र या गोला बारूद रखने एवं ग्रामीणों को डराने धमकाने के आरोप में धारा 351 (3) बीएनएस व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एक संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने सन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.PauseMute
Loaded: 5.80%
Remaining Time -10:17Close Player
प्रसव के बाद महिला की हुई मौत
गुमला. गुमला सदर अस्पताल से रिम्स रेफर के दौरान रास्ते में सुमित्रा देवी का निधन हो गया. मृतका के पति शिव शंकर बड़ाइक ने बताया कि मेरी पत्नी ने सिसई अस्पताल में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद मेरी पत्नी की हालत गंभीर होने पर गुमला सदर रेफर कर दिया, फिर गुमला सदर से रिम्स रेफर कर दिया गया. रास्ते में शक होने पर निजी डॉक्टर से जांच करायी, तो डॉक्टर ने मेरी पत्नी को मृत घोषित कर दिया. समृद्ध कन्या पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र उरांव ने कहा कि सुमित्रा देवी संस्था की भुरसो व छारदा पंचायत की सक्रिय कार्यकर्ता के साथ-साथ अपने परिवार लालन पालन हेतु झाड़ू का कारोबार करती थी. इस दौरान सचिव ने तीन हजार रुपये नगद देकर उनके परिवारवालों को सहयोग किया. उन्होंने बच्चों का लालन-पालन के लिए प्रशासन से सरकारी लाभ मुहैया करने की अपील की.
सड़क दुर्घटना में युवती की मौत
रायडीह. जारी थाना के किताम गांव के समीप सड़क दुर्घटना में हेसाग रायडीह निवासी सोनल बाखला (27), बुमतेल जारी निवासी प्रेम प्रकाश एक्का (19) व अभिषेक तिर्की (18) घायल हो गये. इसके बाद परिजनों को सूचना मिलने पर तीनों घायलों को आनन-फानन में जशपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सोनल बाखला को चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में सोनल बाखला की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन शव को सदर अस्पताल गुमला ले गये. साथ ही रायडीह पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रायडीह पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया.