Sunday, May 4, 2025

हथियार के साथ पकड़ाया युवक, बैंकमोड़ पुलिस कर रही पूछताछ

Share

किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था युवक

Dhanbad News : बैंकमोड़ पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को पकड़ा है. उसे थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि धनबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले रेल कर्मी का पुत्र अक्षय अपनी कार से शुक्रवार की रात बैंकमोड़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक युवक हथियार के साथ जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हथियार के साथ पकड़ लिया. इस संबंध में बैंकमोड़ पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है. पूछने पर पुलिस की ओर से कहा गया कि किसी को नहीं पकड़ा है. वहीं सूत्रों ने बताया कि युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था. कमर में एक पिस्टल रखे हुए था. इसके साथ दो अन्य युवकों के नाम का भी खुलासा किया है. पुलिस अब उन दोनों युवकों का पता लगा रही है. पुलिस ने बताया कि इसको हथियार कहां से मिली और कहां घटना को अंजाम देना था. उसके बारे में जानकारी ली जा रही है.

Table of contents

Read more

Local News