पलामू के कारीमाटी घाटी में लूटपाट की साजिश करते पकड़े गये, कुटुंबा में भारतमाला परियोजना के बेसकैंप पर हमला करने में थे शामिल
कुटुंबा.
पलामू जिले के पांकी थाना पुलिस ने कारीमाटी घाटी में लूटपाट की साजिश करते चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा व थाना प्रभारी राजेश रंजन ने गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि बीते पांच मार्च की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि चार अपराधी कारीमाटी घाटी में लूटपाट की योजना बना रहे हैं. सूचना पर विशेष टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई की गई, जिसमें चार अपराधियों को पकड़ा गया. अपराधियों में सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सतबरवा गांव निवासी महफुज अहमद, करमा गांव निवासी निखिल सिंह, पाटन थाना क्षेत्र के बरसैंया गांव निवासी जितेंद्र यादव व नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कौलुआ गांव निवासी राहुल वर्मा शामिल है. उनके पास से एक देसी पिस्टल, दो कट्टा, तीन कारतूस, हथियार, चार खोखा, दो बाइक व चार स्मार्टफोन बरामद किया गया है. जितेंद्र यादव उर्फ चरकू एवं निखिल सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में औरंगाबाद जिलान्तर्गत कुटुंबा अवस्थित भारतमाला प्रोजेक्ट के बेसकैंप पर गोली चलाने की बात स्वीकारी है. कहा कि जितेंद्र यादव पर पड़वा, पाटन, व तरहसी, निखिल सिंह पर तरहसी व राहुल वर्मा पर रेहला में तीन व पाटन थाना में एक मामले दर्ज हैं. इस संबंध में पांकी थाना में कांड संख्या 25/25 दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि 23 दिसंबर की रात अपराधियों ने कुटुंबा प्रखंड में भारतमाला प्रोजेक्ट के बेसकैंप पर हमला किया था. पहले भी हथियार के साथ औरंगाबाद पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.