Wednesday, April 2, 2025

हथियारों के साथ चार गिरफ्तार

Share

थाना क्षेत्र के बलहुं स्थित छठ माई के स्थान के समीप से सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान हथियार व कारतूस बरामद किया गया.पुलिस के मुताबिक अपराध की योजना बनाने के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

siwan दरौली. थाना क्षेत्र के बलहुं स्थित छठ माई के स्थान के समीप से सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान हथियार व कारतूस बरामद किया गया.पुलिस के मुताबिक अपराध की योजना बनाने के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार को सूचना मिली कि बलहूं गांव के निकरी छठी माई स्थान के समीप कुछ युवक हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है.वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक अमितोष कुमार ने सूचना वाले स्थान पर छपेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके से चार युवक गिरफ्तार किये गये. जिनकी तलाशी लेने पर दो कट्टा और कारतूस बरामद हुआ. मंगलवार थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये व्यक्तियों की पहचान दरौली के बलहूं गांव निवासी चन्दन कुमार यादव (23 वर्ष),मेल्हनी गांव निवासी मुन्ना कुमार(38 वर्ष),नारायणपुर गांव निवासी गोविन्दा प्रसाद(20 वर्ष) तथा मेल्हनी गांव निवासी जीतेश कुमार(18 वर्ष) के रूप में हुई. बताया कि चंदन कुमार यादव के पास से कट्टा तथा एक मिस्ड कारतूस तथा मुन्ना कुमार के पास से कट्टा बरामद हुआ. हथियार के साथ गिरफ्तार चारों युवकों के खिलाफ दरौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास को भी पुलिस खंगाल रही है.

Table of contents

Read more

Local News