Friday, April 18, 2025

हजारीबाग में वज्रपात की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Share

हजारीबाग: जिले में हो बारिश के दौरान वज्रपात में चार लोगों की मौत हो गई. इनमें एक की मौत चुराचू प्रखंड में हुई. वहीं पदमा प्रखंड के पदमा में तीन लोगों की मौत हो गई.

पदमा में हुए हादसे को लेकर मृतकों के परिजन सुधीर कुमार ने बताया कि परिवार ने चार पहिया वाहन खरीदा था. परिवार के लोग भद्रकाली मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करने गए थे. शुक्रवार को उन्हें पूजा-अर्चना करने रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर जाना था. इसके लिए परिवार बलि के लिए बकरा खरीदने गया था. इसी दौरान तीनों लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद परिजनों ने तीनों को पहले हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में लाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डाक्टर शक्ति तिवारी ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस दौरान अस्पताल पहुंचे हजारीबाग सांसद के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ने बताया कि उन्होंने हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल से भी बात की है. उन्होंने यह भी कहा है कि पीड़ित परिवार को पहले उचित मुआवजा मिले इसके लिए उन्होंने प्रशासन से बात की है. मृतकों में नंदलाल साव पुत्र अजय साव, शिवपूजन साव पुत्र स्व. पदारथ साव चचेरे भाई हैं. राजकुमार साव पुत्र बखोरी साव दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. सभी की उम्र 30 से 32 वर्ष के बीच है.

lightning in Hazaribag

Read more

Local News