हजारीबाग:बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप, हजारीबाग में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को संबोधित किया. देश के 45 स्थानों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले के 18वें संस्करण में 61000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम स्थल पर अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना. हजारीबाग में 463 अभ्यर्थियों में से 223 को नियुक्ति पत्र दिया गया है.बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप, हजारीबाग में रोजगार मेले का 18 वां संस्करण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 61,000 अभ्यर्थियों को वर्चुअल नियुक्ति पत्र सौंपा. प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के बाद अभ्यर्थियों में गजब का उत्साह नजर आया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी.
पीएम ने दिया नागरिक देवो भवः का मंत्रप्रधानमंत्री ने अभ्यर्थियों से “नागरिक देवो भव:” की भावना से देश की सेवा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत एक युवा देश में से एक है. युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार कई स्तर पर काम कर रही है. दुनिया का भरोसा भारत पर बढ़ा है. देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है. 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में शामिल होगा.हजारीबाग में 223 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्रहजारीबाग में 463 अभ्यर्थियों में से 223 को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसमें बीएसएफ के 184, सीआरपीएफ के 14, एसएसबी के 7, आईटीबीपी के 7 और असम राइफल के 11 सफल अभ्यर्थी शामिल हैं. इस दौरान अभ्यर्थियों में गजब का उत्साह नजर आया.


