Saturday, April 5, 2025

हजारीबाग में रामनवमी महोत्सव की धूम है. इस कड़ी में सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर का भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ.

Share

हजारीबागः जिले में रामनवमी बेहद खास तरीके से मनायी जा रही है. पूरा शहर भगवामय हो गया है. इस कड़ी में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद की ओर से शहर के गांधी मैदान में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर को बुलाया गया था. इस दौरान शहनाज ने एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति दी. भजनों पर स्थानीय लोग झूम उठे. भजन गायिका शहनाज अख्तर के मंच पर पहुंचने के साथ सर्वप्रथम जय श्री राम के नारों का उद्घोष कर लोगों ने उनका स्वागत किया. लोगों को साधुवाद देते हुए शहनाज अख्तर ने भी जय श्री राम और जय भवानी के जयकारों से श्रोताओं का उत्साह बढ़ाया.

Shahnaz Akhtar Program In Hazaribag

कार्यक्रम की शुरुआत “मंगल भवन अमंगल हारी”… भजन से की गई. शहनाज अख्तर ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी इंटरनेशनल है. पहली बार हजारीबाग में हजारों की संख्या में राम भक्तों को एक साथ देखकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि हजारीबाग राम की धरती है. गायिका ने अपने सबसे सुपरहिट भजन “छुम छुम छनानन बाजे मैया पांव पैजनियां”, “पंडा कराय रहो पूजा मैया जी के झूमझूम के”, “जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे”, “ये भगवा रंग” जैसे कई प्रसिद्ध भजन गाये.

वहीं भजन गायिका शहनाज अख्तर के कार्यक्रम में भारी भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर पूरी तरह मुस्तैद रही. हजारों की संख्या में भजन का आनंद लेने पहुंचे लोग पूरी तरह पुलिस व्यवस्था के बीच भजनों का आनंद लिए.

बता दें कि सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर मध्यप्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत बरघाट की रहने वाली हैं. मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बावजूद शहनाज महज 10 वर्ष की उम्र से नवरात्रों में देवी माता के गीत गा रहीं हैं. वर्ष 2005 में उनका पहला भजन छुम छुम छाननन बाजे मैया पांव पैजनियां सुपरहिट हुआ. यह गाना बच्चे-बच्चे के जुबां पर आ गया. उनके द्वारा सैकड़ों भजन गीत के एल्बम बनाए जा चुके हैं. मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बाद भी हिंदू देवी- देवताओं की गीत गाने के लिए उनके विरुद्ध फतवा भी जारी किया जा चुका है. बावजूद उन्होंने भजन गाना नहीं छोड़ा. उनका मानना है कि आज उनकी जो पहचान देश भर में है वह देवी भजनों के कारण ही है.

Shahnaz Akhtar Program In Hazaribag

Read more

Local News