Thursday, April 3, 2025

हजारीबाग में रामनवमी का अंतिम मंगला जुलूस निकाला गया. इस मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे.

Share

हजारीबाग: राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना, हनुमान नहीं मिलेंगे राम के बिना. कुछ ऐसा ही नजारा हजारीबाग में देखने को मिला. भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए रामभक्त वीर हनुमान की पूजा के साथ रामनवमी मना रहे हैं.

अंतिम मंगला जुलूस में उमड़ी भीड़

हजारीबाग में रामनवमी को लेकर उत्साह चरम सीमा पर है. यहां अंतिम मंगला जुलूस निकाला गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. देर रात तक सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा रहा. इस दौरान रामभक्त भी सड़कों पर झूमते हुए नजर आए और पूरा हजारीबाग जय श्रीराम, जय वीर हनुमान के उद्घोष से गूंजता रहा. रामनवमी से पहले अंतिम मंगलवार को लगभग एक दर्जन से अधिक अखाड़ों ने जुलूस निकाला.

जुलूस में तलवार-लाठी भांजते नजर आए भक्त

हजारीबाग की पहचान रामनवमी पर्व से है. होली के बाद से पड़ने वाले मंगलवार से ही मंगला जुलूस का आयोजन होता है, जो रामनवमी के अंतिम मंगलवार तक निकाला जाता है. अंतिम मंगला जुलूस के दौरान हजारीबाग की सड़कों पर जनसैलाब देखने को मिला. वीर हनुमान की प्रतिमा लगाकर नगर भ्रमण कराया गया.

devotees crowd during Ram Navami Mangala Julus in Hazaribag

परंपरागत हथियार से लैस राम भक्त इस दौरान सड़कों पर शौर्य प्रदर्शन भी करते नजर आए. तलवार, लाठी के साथ लोगों ने जमकर करतब दिखाया. झंडा चौक सभी अखाड़ों का जुलूस पहुंचा और इसके बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई. इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

devotees crowd during Ram Navami Mangala Julus in Hazaribag

शाम 5 बजे से ही पुलिस का हुंटर सड़कों पर सुनाई देने लगा. हर चौक चौराहे पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. खास कर जामा मस्जिद चौक के आसपास पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. रामनवमी महासमिति के दफ्तर में भी पुलिस शाम से ही सक्रिय नजर आई.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस के साथ-साथ स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी और कर्मी भी सक्रिय हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्साह के साथ पर्व मनाएं. किसी भी तरह का सौहार्द्र नहीं बिगड़े, इसका ध्यान हर एक व्यक्ति को रखना होगा.

पिछले मंगलवार को हजारीबाग में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद तीसरे मंगलवार के दौरान पुलिस सक्रिय रही. किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घटे, इसे लेकर विशेष रूप से ध्यान रखा गया. पुलिस के साथ-साथ वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय दिखाई दिए.

मंगला जुलूस में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी राम भक्तों के साथ घूमते हुए नजर आए. उन्होंने झंडा चौक पर राम भक्तों का स्वागत किया और लाठी भी चलाई. इसी दौरान वह हजारीबाग के ठाकुरबारी भी पहुंचे, जहां उन्होंने वीर बजरंगी का आशीर्वाद प्राप्त किया. प्रदीप प्रसाद पहली बार विधायक बने. उनके कार्यकाल का यह पहला रामनवमी जुलूस है. ऐसे में उनमें भी काफी उत्साह देखने को मिला.

गढ़वा में मंगला जुलूस में दिखीं कई झांकियां

गढ़वा में श्री रामनवमी पूजा जनरल समिति द्वारा मंगला जुलूस का आयोजन किया गया. यह जुलूस शहर के काली मंदिर से शुरू हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न अखाड़ा समितियों के सैकड़ों लोग शामिल हुए. जुलूस में भगवान श्रीराम के अवतार और वानरी सेना की झांकियां भी शामिल थीं, जिससे दृश्य और भी भव्य दिख रहा था. इस दौरान राम भक्तों ने ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया.

शहर में डीजे पर प्रतिबंध के बावजूद, भक्तों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य करते हुए अपनी श्रद्धा का इजहार किया. श्रीराम नवमी जनरल समिति के संरक्षक मुरली श्याम सोनी ने बताया कि इस जुलूस का मुख्य उद्देश्य भगवान श्रीराम की आरती के माध्यम से उनका आह्वान करना और पूरे शहर में राम के संदेश को फैलाना है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि इस दिन हम सभी मंदिरों में जाकर भगवान की आरती करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त करें और समाज में राम के आदर्शों को फैलाएं.

खूंटी में भी रही अंतिम मंगला जुलूस की धूम

केंद्रीय रामनवमी महासमिति खूंटी के तत्वावधान में मंगलवार की देर शाम तीसरा व अंतिम मंगलवारी जुलूस निकाला गया. जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ी गाजे बाजे, अस्त्र शस्त्र व महावीरी झंडों के साथ जुलूस में शामिल हुए.

मंगलवारी जुलूस नेताजी चौक से प्रारंभ होकर कर्रा रोड, आजाद रोड, भगत सिंह चौक, मेन रोड, नेताजी चौक पहुंच कर समाप्त हो गया. इससे पूर्व जुलूस में शामिल महासमिति के सदस्यों के अलावा कई अखाड़ों के खिलाड़ी अस्त्र शस्त्र के साथ करतब दिखलाते चल रहे थे.

जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान जगह-जगह अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते नजर आए. जुलूस में महासमिति के पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित थे. जुलूस में विभिन्न अखाड़ों की ओर से युवतियां भी शामिल हुई थी, जो भगवा ध्वज लहराते नजर आईं. इधर, प्रशासन ने मंगलवारी जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे. जुलूस के आगे पीछे सशस्त्र बल चल रहा था.

devotees-crowd-during-ram-navami-mangala-julus-in-hazaribag

Read more

Local News