Sunday, February 23, 2025

हजारीबाग में मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर कोचिंग सेंटरों पर जिला प्रशासन ने औचक निरक्षण किया.

Share

INSPECTION OF COACHING IN HAZARIBAG

हजारीबाग: मैट्रिक एग्जाम पेपर लीक मामले को लेकर पूरे राज्य भर में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में हजारीबाग के विभिन्न कोचिंग सेंटरों का जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण किया है. साथ ही छात्रों से वार्ता भी की गई है. जिला प्रशासन इस बात को लेकर निरीक्षण कर रही है कि पेपर लीक मामले में हजारीबाग से तो कोई कनेक्शन नहीं है.

कोडरमा में जिस तरह से गिरफ्तारी हुई है इसके बाद से विभिन्न कोचिंग सेंटरों पर विशेष रूप से नजर रखा जा रहा है. हजारीबाग का कोर्रा, मटवारी, बाबू गांव कोचिंग सेंटर छात्रों का हब माना जाता है. जहां 30 हजार से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष निरीक्षण अभियान विभिन्न कोचिंग सेंटर पर चलाया है. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण करने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति ने बताया कि विभिन्न कोचिंग सेंटर के संचालक और छात्रों से वार्ता की जा रही है. बताया जा रहा है कि उनके पास किसी भी तरह की जानकारी आती है कि पेपर लीक हुआ है या पेपर उन तक पहुंचता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को जरूर दें. उनका यह भी कहना है कि अब तक हजारीबाग से पेपर लीक होने की कोई भी संकेत नहीं मिले हैं. जिला प्रशासन सजग है. साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील की है कि किसी भी बात को लेकर भ्रम ना फैलाएं.प्रश्न पत्र लीक मामले में हजारीबाग पहले भी सुर्खियों में रहा है. यहां से नीट का पेपर लीक हुआ था. हजारीबाग के कल्लू चौक स्थित ओएसिस स्कूल से इसका तार जुड़ा था. सीबीआई ने इस घोटाले में स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और सेंटर सुपरिंटेंडेंट इम्तियाज आलम को भी आरोपी बनाया. हजारीबाग के कई पत्रकार भी इसमें संलिप्त पाए गए थे. जो अभी भी ये सभी सीबीआई के हिरासत में हैं.हजारीबाग उपयुक्त नैंसी सहाय ने अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर मैट्रिक के हिंदी और साइंस पेपर लीक मामले पर जैक के द्वारा उक्त परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं इस मामले में असामाजिक तत्वों द्वारा गलत इरादे से भ्रामक खबर फैलाए जाने की आशंका को लेकर पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने व सोशल मीडिया के गहन निगरानी का निर्देश दिया गया है.हजारीबाग पुलिस सभी जिला वासियों से यह अपील करती है कि राज्य में चल रही मैट्रिक परीक्षा की पेपर लीक मामले में अफवाह न फैलाए. अगर किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो साइबर थाना हजारीबाग 9430165939 पर जानकारी साझा करें, अथवा डायल 100/112 पर कॉल करें. उपायुक्त ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामला अत्यंत गंभीर मामला है.

Read more

Local News