Wednesday, March 12, 2025

हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या के बाद पिछले पांच दिनों से कोयला डिस्पैच बंद है. कर्मी इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

Share

DGM KUMAR GAURAV SHOT DEAD

हजारीगाब: एनटीपीसी के केरेडारी डीजीएम डिस्पैच कुमार गौरव की हत्या के बाद कोयला रैक पिछले चार दिनों से बंद है. हजारीबाग एनटीपीसी कोल माइंस से देश के विभिन्न बिजली ताप घरों तक कोयला नहीं पहुंच रहा है. हजारीबाग से इन विद्युत ताप घरों में रेलवे के माध्यम से कोयला पहुंचता है. इससे रेल को बड़ा राजस्व मिलता है. बानादाग कोल साइडिंग पर मालवाहक ट्रेन खड़ी है. प्रत्येक दिन 10 से 15 रैक कोयले की ढुलाई बानादाग व अन्य एनटीपीसी रेलवे साइडिंग से होती है. पिछले 4 दिनों से कोयले की ढुलाई ठप होने से रेलवे को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

डीजीएम की हत्या के बाद से एनटीपीसी कोयला ढुलाई का कार्य बंद है. बुधवार को भी एनटीपीसी के चट्टी बरियातु, पकरी बरवाडीह और केरेडारी कोल परियोजना से कोयले की ढुलाई नहीं हुई है. एनटीपीसी के अधिकारी व कर्मी की सुरक्षा, दोषियों पर कार्रवाई, अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा एवं नौकरी की मांग कर रहे हैं.

एनटीपीसी में सेवा देने वाले पदाधिकारी ने कहा यह आंदोलन नहीं है, बल्कि कुमार गौरव के लिए न्याय मांगने की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि पूरा एनटीपीसी परिवार आज दहशत में है. लोगों के मन में यह भय है कि अगर वे कार्य क्षेत्र में जाएंगे तो कहीं अगला शिकार खुद न बन जाए. यही कारण है कि सभी पदाधिकारी और कर्मी एनटीपीसी के ट्रांजिट दफ्तर में ही यह लड़ाई लड़ रहे हैं.

केंद्र और राज्य सरकार को करोड़ों का नुकसान

इन चार दिनों में सिर्फ पकरी बरवाडीह कोयला परियोजना में करीब दो लाख टन उत्पादित कोयला डंप हो गया है. इन चार दिनों में कंपनी को जहां करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं सरकार के खाते में जाने वाली 15.04 करोड़ रुपए रॉयल्टी का भी नुकसान हुआ है. कोयले का उत्पादन कार्य जारी है, पर डिस्पैच कार्य पूरी तरह से बंद हो गया है. इधर एम्पलाई एसोसिएशन ने डीजीएम हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

पकरी बरवाडीह कोल परियोजना से 50 हजार मीट्रिक टन, चट्टी बरियातू कोल परियोजना से 18 से 20 हजार मीट्रिक टन और केरेडारी कोल परियोजना से 20 हजार मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन होता है. मालूम हो कि शनिवार 8 मार्च को एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की फतहे चौक पर दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के साथ ही पूरे देश स्तर पर खलबली मच गई. कंपनी के लोग इसे हाई प्रोफाइल मर्डर बता रहे हैं.

Read more

Local News