वर्ष 2025-26 शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है. सत्र शुरू होने के 2 महीने बीत गये, लेकिन 19 निजी विद्यालयों में एक भी बीपीएल बच्चे का एडमिशन नहीं हुआ है. डीएसई आकाश कुमार कहते हैं कि आरटीई का जिले में कड़ाई से पालन किया गया है. 252 बीपीएल परिवार से जुड़े बच्चों का नामांकन 19 अलग-अलग निजी विद्यालयों में होगा. चयनित बच्चों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है. उपायुक्त से सहमति मिलते ही सूची जारी कर दी जायेगी.
हजारीबाग : हजारीबाग जिले में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवार (बीपीएल) के 252 बच्चों का नामांकन अलग-अलग 19 प्राइवेट स्कूलों में होना है. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत बच्चों का नामांकन होना है. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की पूरी जवाबदेही जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) की है. वर्ष 2025-26 शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है. सत्र शुरू होने के 2 महीने बीत गये, लेकिन 19 निजी विद्यालयों में एक भी बीपीएल बच्चे का एडमिशन नहीं हुआ है. इसके बाद से विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
किस स्कूल में कितने बच्चों का होगा नामांकन
शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 151 बच्चों का नामांकन होगा. बड़कागांव में 8, इचाक, चौपारण और बरकट्ठा प्रखंड में 20-20, कटकमदाग में 23 एवं कटकमसांडी प्रखंड में 10 बीपीएल बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में होगा. इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में एलकेजी में 8, डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो के क्लास 1 में 20, सुरेखा भाई पब्लिक स्कूल चौपारण के क्लास 1 में 20, दिल्ली पब्लिक स्कूल के क्लास 1 में 15, जैक एंड जिल स्कूल सिंघानी के नर्सरी में 10, लॉर्ड कृष्णा स्कूल अमृत नगर के क्लास 1 में 10, संत पॉल स्कूल के क्लास 1 में 10, सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारटोली के क्लास 1 में 10, नेशनल पब्लिक स्कूल के क्लास 1 में 15, सबसे अधिक संत स्टीफन स्कूल के क्लास 1 में 25, श्रीराम कृष्ण शारदा मठ एंड मिशन में नर्सरी क्लास में 12, माउंट एगमाउंट में एलकेजी में 15, डीएवी पब्लिक स्कूल कन्हरी रोड में नर्सरी में 15, नमन विद्या स्कूल में नर्सरी में 7, रोजबड स्कूल दीपूगढ़ा में एलकेजी में 7, चैंपियन बेसिक एकेडमी इचाक प्रखंड के क्लास 1 में 20, एंजेल हाई स्कूल सिरसी कटकमदाग में यूकेजी में 13, दिल्ली पब्लिक स्कूल कटकमदाग में एलकेजी में 10 एवं संत अगस्टिन हाई स्कूल कंचनपुर छड़वा कटकमसांडी प्रखंड के क्लास 1 में 10 बच्चों का नामांकन होना है.
नामांकन के लिए कुल 500 फॉर्म जमा लिये गये
नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये गये हैं. मार्च महीने में 500 से अधिक फॉर्म जमा लिये गये. संबंधित शिक्षा अधिकारियों की एक टीम बनी है. नियम संगत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की स्कूटनी टीम में शामिल अधिकारियों को करना है. फाइनल सूची पर उपायुक्त की सहमति के बाद निजी स्कूल बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन लेंगे.
उपायुक्त की सहमति मिलते ही जारी होगी सूची – आकाश कुमार
डीएसई आकाश कुमार ने कहा कि जिले में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) का कड़ाई से पालन किया गया है. चालू सत्र में 252 बीपीएल परिवार से जुड़े बच्चों का नामांकन 19 अलग-अलग निजी विद्यालयों में होगा. इसके लिए ऑनलाइन प्राप्त लगभग 500 आवेदन की स्कूटनी हुई है. चयनित बच्चों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है. उपायुक्त से सहमति मिलते ही सूची जारी कर दी जायेगी.
