Saturday, February 22, 2025

हजारीबाग के कनसार गांव में एक साथ तीन लोगों की अर्थी निकली. गांव में पूरा मातम पसरा हुआ था.

Share

seven-people-died-while-returning-from-mahakumbh-in-hazaribag

हजारीबाग: जिले के कटकमसांडी प्रखंड के कनसार से प्रयागराज कुंभ स्नान करने निकले तीर्थ यात्रियों की गाड़ी 20 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. सभी का शव हजारीबाग पहुंचा. इस दुर्घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी. जिसमें तीन कनसार के और एक नवादा, बड़कागांव, सिलवार और सलगांवा के रहने वाले थे.

एक साथ सात लोगों का शव हजारीबाग पहुंचा

प्रयागराज से संगम स्नान कर लौट रहे 7 लोगों का शव लगभग 48 घंटे के बाद हजारीबाग पहुंचा. शव पहुंचने के साथ ही गांव में चीत्कार मच गया. जैसे ही यह सूचना मिली कि शव गांव पहुंचा है. लोगों का हुजूम भी मृतक के घर के आसपास जमा होने लगा. जब पिता और पुत्र की अर्थी एक साथ उठी तो पूरा माहौल गमगीन हो गया.

पड़ोसी मतिया देवी का शव कुछ देर बाद घर से निकला. एक साथ तीन-तीन शव श्मशान घाट में पहुंचा. इस दौरान पूरे गांव के लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े नजर आए. किसी के घर भी चूल्हा नहीं जला. परिवार वालों को ढांढस देने हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और विधायक प्रदीप प्रसाद भी गांव पहुंचे. उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया.

महाकुंभ से लौटने के दौरान हुआ था हादसा

जिले के कटकमसांडी के कनसार से 10 लोग कुंभ स्नान के लिए 16 फरवरी को निकले थे. श्रद्धालुओं का जत्था दर्दनाक हादसे का शिकार 20 फरवरी को हो गया. दुर्घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि 3 घायल हो गए, जिसमें से एक को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. दो का इलाज अयोध्या में ही चल रहा है.

seven-people-died-while-returning-from-mahakumbh-in-hazaribag

घटना के बारे में बताया गया कि श्रद्धालु कुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन कर लौट रहे थे. अयोध्या दर्शन के उपरांत, वे जौनपुर के रास्ते होते हुए वापस हजारीबाग लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. गाड़ी अनियंत्रित हो सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, जिससे यह घटना घटी है. इस भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में कनसार निवासी रंजीत यादव, आयुष यादव, मतिया देवी, नवादा निवासी केसिया देवी, बड़कागांव निवासी बेबी देवी, सिलवाकर निवासी पवन यादव और सलगांवा निवासी नितीश राणा चालक शामिल हैं.

Read more

Local News