हजारीबाग: रामनवमी को लेकर लोगों में जबरदस्त उल्लास दिख रहा है. समाज के हर एक तबके की यह चाहत रहती है कि रामनवमी में उसकी सहभागिता सुनिश्चित हो. इसे देखते हुए हजारीबाग के कलाकार टिंकू ने हनुमान जी की आकर्षक रंगोली बनाई है. उसकी रंगोली हजारीबाग में खूब सुर्खियां बटोर रही है. लोग दूर-दराज से रंगोली को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
नूरा स्थित मंदिर में बनाई गई रंगोली
हजारीबाग की रामनवमी बेहद खास है. इसका इतिहास भी 100 साल पुराना है. यही कारण है कि समाज का हर व्यक्ति रामनवमी में अपनी सहभागिता देता है. इसी कड़ी में हजारीबाग के कलाकार टिंकू ने हनुमान जी की विशाल रंगोली बनाई है. नूरा स्थित मंदिर परिसर में उसने अपनी कलाकृति उकेरी है .जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
मार्बल डस्ट से तैयार की रंगोली
टिंकू को यह रंगोली तैयार करने में एक सप्ताह का अधिक का समय लगा है. उसने रंगोली बनाने के लिए मार्बल डस्ट का उपयोग किया है. इसके पहले भी टिंकू ने विभिन्न अवसरों पर अपनी कलाकृति के जरिए अपनी विशेष पहचान बनाई है. टिंकू हजारीबाग का रहने वाला है. ऐसे में उसकी चाहत है कि वह भी कुछ ऐसा करें जिससे उसकी भी रामनवमी में सहभागिता सुनिश्चित हो.
कैसे रंगोली बनाने का आइडिया आया
कलाकार टिंकू ने बातचीत में बताया कि पिछले दिनों घर में बैठे-बैठे उन्हें ख्याल आया कि क्यों ना मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव पर भगवान राम के परम भक्त वीर हनुमान का रंगोली बनाई जाए. जैसे ही मन में यह बात आई उसने तैयारी शुरू कर दी. रंगोली बनाने के लिए टिंकू हर दिन वह 4 से 5 घंटे का समय देते थे. मार्बल डस्ट रंगोली तैयार की गई है. उन्होंने रंगोली में एक स्लोगन भी दिया है कि बंटोगे तो कटोगे. दरअसल इसके जरिए वह पूरे भारतवासियों को संदेश देना चाहता है कि भारतीय आपसी एकता के सूत्र में बंधे रहे. भारतीय एक नहीं रहेंगे तो दूसरे देश इसका नाजायज फायदा उठाएंगे. इसका खामियाजा हर एक भारतीयों को भुगतना पड़ेगा. इस कारण हर एक भारतवासियों को एक रहने की जरूरत है.
सोनू सूद भी कर चुके हैं टिंकू की तारीफ
टिंकू हजारीबाग के नूरा इलाके में रहता है. उसके माता-पिता काफी गरीब हैं. वह अपनी नानी घर में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ पेंटिंग करता है. उसकी पेंटिंग की तारीफ बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद तक कर चुके हैं. जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी उसकी पेंटिंग के मुरीद हैं. यही कारण है कि उसने हजारीबाग में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.